Wednesday, July 5, 2023
Home > website > Where to learn for Free in 2023 | Coding

Where to learn for Free in 2023 | Coding

coding

जब से Jio revolution आया है, तब से इंटरनेट का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है । लोग internet पर ज्यादा समय बिताते हैं । Ticktok , PUBG , Reels , YouTube ये सब बहुत तेज़ी से आगे बढ़ा ।

इंटरनेट पर बहुत सारी चीज़ें मुफ्त पर उपलब्ध हैं । जैसे की ज्ञान । ज्ञान आपको इंटरनेट पर Free में मिलेगा, बस आपको इसका सही पता पता होना चाहिए ।

इस सुन्दर आर्टिकल में मैंने Web Development के फ्री स्रोत के बारे में बताया है । ये सारे website free हैं । आप web development बहुत ही आसानी से सिख सकते हैं ।

 

1. HTML

w3schools.com

W3schools एक ऐसा wonderful website है, जहाँ पर आप web development से जुड़ी सारी जानकारी पा सकते हैं । इस वेबसाइट पर HTML , CSS , Javascript के टुटोरिअल मुफ्त में पा सकते हैं ।

इसके अलावा आप Python , PHP , Node.js के भी tutorial ले सकते हैं । ये website बहुत ही कमाल का है ।

2. CSS

web.dev/learn/css

इस लिंक पर आपको सिर्फ और सिर्फ CSS का ही टुटोरिअल मिलेगा । CSS लेआउट बनाने में मदद करता है, इसके साथ वेबसाइट एनीमेशन बनाने में मदद करता है ।

 

3. JavaScript

javascript.info

जैसा नाम वैसा काम, इस जबरदस्त वेबसाइट में आप सिर्फ और सिर्फ Javascript के बारे में सीखेंगे । Javascript के basics लेकर Javascript advanced लेवल तक ।

 

4. Git & GitHub

git-scm.com

Git एक version control सिस्टम है । इसे सिखने से आप team work बहुत ही आसानी से कर सकते हैं ।  Git सीखना बहुत ही जरुरी है। आप घर में बैठे अपने टीम के साथ काम कर सकते हैं, उनके किये गए काम को एडिट कर सकते हैं, नई अपडेट जोड़ सकते हैं, बिना कोई झंझट का ।

5. API

rapidapi.com/learn

API होटल के वेटर की तरह होता है। ये जरुरी सेवाएं आप तक पहुंचता है । यह एक टाइप का Software interface होता है, जो दूसरे software को service ऑफर करता है ।

उदहारण के रूप में : आप एक वेबसाइट बना रहे हैं, और आप चाहते हैं की लोग आपके वेबसाइट पर कमेंट करें फेसबुक के जरिये, तो आप फेसबुक कमेंट API का इस्तेमाल करते हैं। इसमें लोग फेसबुक से लॉगिन करके आपके आर्टिकल पर कमेंट करेंगे । आपको कमेंट सिस्टम बनाने का झंझट भी नहीं हुआ और आपको आपके वेबसाइट पर कमेंट भी मिल गया ।

6. Python

learnpython.org

Python programming language को तो हर कोई जानता है, ये सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा है । इसका लोकप्रिय होना इसलिए है, क्यों की ये बहुत ही सरल है ।

इस वेबसाइट पर आपको Python basics से advanced level तक जानकारी मिल जायेगा । इसके अलावा आपको data science के लिए Pandas aur Numpy का भी tutorial मिल जायेगा ।

इसे भी पढ़ें : Django क्या है ? Django हिंदी में । Django project ideas

इसे भी पढ़ें : आपको python programming क्यों सीखनी चाहिए ? learn python