Wednesday, July 5, 2023
Home > internet > 5 सबसे बड़ी सर्च इंजन | Top 5 Search Engine In Hindi |

5 सबसे बड़ी सर्च इंजन | Top 5 Search Engine In Hindi |

top 5 search engine

Top 5 search engine : सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर है, जिसके मदद से आप इंटरनेट पर अपना कोई भी सवाल के बारे में खोजते हैं । 2023 में बहुत सारे सर्च इंजन आ चूका है । आपने गूगल का ही नाम सुना है ।

गूगल के अलावा भी बहुत सारा सर्च इंजन है, जहाँ पर आप कोई भी सवाल का जवाब  खोज सकते हैं । आपके मन में कुछ भी हो आप search engine पर खोज सकते हैं ।

5.) DuckDuckGo :

यह सर्च इंजन दावा करती है कि इसका प्राइवेसी गूगल से भी ज्यादा अच्छा है । DuckDuckGo को गेब्रियल वेनबर्ग (Gabriel Weinberg) ने 29 फरवरी 2008 को लांच किया था ।

ये search engine आपका सर्च हिस्ट्री को ट्रैक नहीं करता है । बड़ी बड़ी सर्च इंजन जैसे की गूगल आपके एक्टिविटी को ट्रेस करता है, लेकिन DuckDuckGo आपका एक्टिविटी को ट्रैक नहीं करता है ।

 

4.) Yahoo :

याहू से बड़ा बदनसीब कंपनी कोई नहीं है इस दुनिया में । इसके पास google जैसी कंपनी को खरीदने का मौका था, एक बार नहीं 2 बार । लेकिन फिर भी ये कंपनी ने गूगल को नहीं ख़रीदा ।

याहू को जनवरी 1994 में Jerry yang और David filo ने बनाया था ।

3.) Baidu :

बैदु दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी, search engine है। ये सिर्फ चीन में ही एक्टिव है । इसे सिर्फ चीन के लोग ही खोल सकते हैं । सर्च इंजन के अलावा, बैदु एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट कंपनी भी है ।

 

 

2.) बिंग :

इसे microsoft ने बनाया है, इसे 28 मई 2009 में लांच किया गया था ।  microsoft के पास पहले, लाइव सर्च नाम का सच इंजन था। फिर इसे re-brand किया गया और मॉडिफाई करके bing बना दिया ।

Bing अमेरिका का दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है । यह सर्च इंजन भी दिखने में गूगल के जैसा ही है ।

 

1.) गूगल :

आप google को जानते ही है , ये पूरी दुनिआ का सबसे बड़ा सर्च इंजन है । एक समय ऐसा था की Yahoo के पास Google को खरीदने का मौका था।

लेकिन Yahoo के बेवकूफी के कारण google को नहीं खरीद पाया ।

गूगल को सेर्गी ब्रिन और लैरी पेज ने बनाया था ।