Wednesday, July 5, 2023
Home > how to > Internet speed kaise check karen ? How To Check Internet Speed In Hindi

Internet speed kaise check karen ? How To Check Internet Speed In Hindi

internet speed kaise check karen

आजकल इंटरनेट हर कोई इस्तेमाल करता है । इंटरनेट एक जरुरी साधन बन गया है, जैसे पानी और हवा, इन दोनों के बिना आप जिन्दा नहीं रह सकते हैं उसी तरह आप without internet नहीं रह सकते हैं ।

इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं तो internet speed भी जरूर चेक करते होंगे और internet speed जरूर चेक करना चाहिए क्यों कि आपको अपने पैसे के हिसाब से स्पीड मिल रहा है या नहीं । ये आपको पता होना चाहिए ।

इस पोस्ट में मैं बताऊंगा internet speed kaise check karen ? how to check internet speed in hindi ?

Internet speed kaise check karen |

इंटरनेट स्पीड चेक करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे टूल्स और वेबसाइट है जहाँ से आप इंटरनेट की स्पीड चेक कर सकते हैं । Starlink elon musk का इंटरनेट प्रदान करने की कंपनी है । Starlink क्या है ? इसके बारे में जानिये । 

1.) Speed Test Website :

सबसे पहला वेबसाइट है ookla का । जहाँ पर आप इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं ।

speedtest वेबसाइट पर जाइये । उस वेबसाइट पर जाने के बाद GO पर क्लिक कर दीजिये । उसके बाद आपका uploading  और downloading स्पीड टेस्ट हो जायेगा ।

इस वेबसाइट की एक ही खराबी है, वो यह है कि ये वेबसाइट आपका device का स्पीड नहीं बताता है, ये वेबसाइट server का स्पीड बताता है । आप जो भी ISP का इस्तेमाल करते हैं उसका नजदीकी सर्वर का speed बताता है ।

अगर आपका इंटरनेट स्पीड ख़राब है फिर भी यह वेबसाइट बहुत अच्छा बताएगा ।

2.) Fast dot com :

यह वेबसाइट netflix द्वारा बनाया गया है । ये वेबसाइट बहुत ही अच्छा है । इसमें आपको actual internet speed मिलेगा ।

fast.com वेबसाइट पर जाइये । इस वेबसाइट पर जाते ही automatic टेस्टिंग चालू हो जाता है । आपको कुछ क्लिक करने का जरुरत नहीं है ।

ये वेबसाइट फ़र्ज़ी स्पीड नहीं बताएगा। जो आपका device का स्पीड है वही स्पीड ये वेबसाइट बताएगा ।

3.) Search ” Check Internet Speed ” on google :

गूगल क्रोम पर आप check internet speed खोजिये । आपको google chrome का inbuilt tool मिल जायेगा । जिसका मदद से आप अपना device का इंटरनेट स्पीड चेक कर सकते हैं ।

 

Conclusion : Internet Speed Kaise Check karen ?

आप इंटरनेट की स्पीड चेक करने के लिए कोई अलग से एप्लीकेशन डाउनलोड मत कीजिये । इसके लिए बहुत सारा website है जिसका मदद से आप internet पर स्पीड चेक कर सकते हैं ।

ये तीन वेबसाइट बहुत ही अच्छा है । जाइये और इंटरनेट स्पीड चेक कीजिये ।