हर बार जब आप कोई app खोलते हैं, online shopping करते हैं, या social media पर scroll करते हैं, तो पर्दे के पीछे algorithms काम कर रही होती हैं । ये algorithms ही decide करती हैं कि आपको कौन से ads दिखेंगे, आपके newsfeed में सबसे ऊपर क्या आएगा, या कौन सी movie recommendation मिलेगी। लेकिन वास्तव में एक algorithm क्या होती है?
Algorithm का सरल अर्थ
Algorithm एक step by step प्रोसेस है कोई भी problem को हल करने के लिए । इस शब्द का ज्यादातर इस्तेमाल computer से जुड़े चीज़ों में किया जाता है ।
सीधे शब्दों में, एक algorithm किसी problem को solve करने या किसी task को complete करने के लिए step-by-step instructions का एक set होता है ।
आप इन्हें एक तरह की digital recipe समझ सकते हैं। जैसे खाना बनाने की recipe में ingredients और instructions होते हैं, वैसे ही algorithm में input data और rules होते हैं कि उस data के साथ क्या करना है।
Algorithm to make Tea : चाय बनाने की algorithm
Step 1 : बर्तन को गैस चूल्हे पर चढ़ा दें ।
Step 2 : उसके बाद, बर्तन पर पानी डालें ।
Step 3 : उसके बाद, चाय पत्ती डालिये, फिर चीनी, अदरख डालिये ।
Step 4 : चाय का रंग बदलेगा, उसके बाद दूध डालिये । उसको उबालिये ।
Step 5 : चाय को छन्नी से छान दीजिये ।
Step 6 : चाय बनकर तैयार है ।
Algorithms हमारे आस-पास
आइए कुछ examples से समझते हैं algorithms हमारे daily life में कैसे काम करती हैं:
Navigation Apps: जब भी आप अपने phone पर maps का use करते हैं directions के लिए, तो algorithms ही fastest route calculate करके आपको रास्ता दिखाती हैं। वो real-time traffic data, road closures, और अन्य factors को ध्यान में रखती हैं।
Search Engines: जब आप Google या किसी भी search engine पर कुछ search करते हैं, तो complex algorithms ही तय करती हैं कि कौन से webpages आपके search के results में सबसे ऊपर दिखेंगे ।
ये algorithms आपकी search terms, website की popularity, content की quality, और कई other factors को analyze करती हैं।
Recommendation Systems: Netflix, Amazon, या Spotify जैसी services algorithms का heavy use करके आपको content recommend करती हैं।
ये आपके past behavior (आपने क्या देखा, खरीदा, या सुना), अन्य users के preferences, और content की features को analyze करती हैं।
YouTube में ज्यादातर वीडियो आप algorithm का दिया हुआ वीडियो ही देखते हैं ।
Shopping application : Shopping application जैसे की Amazon , Myntra , Flipkart अल्गोरिदम का इस्तेमाल करती है, आपको कपड़े, जूते, गहने दिखाने के लिए । ये आपका past में किये गए browsing और shopping को देखता है, उसके बाद algorithm की मदद से वो सब product दिखता है, जो आपको पसंद आये ।
Benefits of Algorithm : अल्गोरिदम के फायदे
– किसी भी कठिन से भी कठिन समस्या को छोटा छोटा टुकड़ा में बाँट कर, आसानी से solve किया जा सकता है ।
– Algorithm से समय का बचत होता है ।
– Computer program में गलती होने का संभावना न के बराबर होता है ।
– Algorithm के जरिये, दोहराये जाने वाले (repeating work) को स्वचालित किया जा सकता है, जिससे समय और मेहनत का बचत होता है ।
उदाहरण के लिए, फैक्ट्रियों में रोबोट द्वारा दोहराए जाने वाले कार्यों को एल्गोरिदम के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है।
– Algorithm resource का इस्तेमाल करके, दूसरे कामों को और कुशल बनाया जा सकता है ।
उदाहरण के लिए, ट्रैफिक सिग्नल को नियंत्रित करने वाले एल्गोरिदम यातायात के प्रवाह को सुचारू बनाने में मदद करते हैं।
Also read : आपको python programming क्यों सीखनी चाहिए ? learn python
Also read : What is the full form of COMPUTER in hindi ? Full Detail
Designing Good Algorithms
एक effective algorithm के लिए ये qualities होनी चाहिए:
Accuracy: Algorithm को correct results देने चाहिए.
Efficiency: Algorithm fast होनी चाहिए, especially जब large datasets पर काम करना हो.
Clarity: Algorithm को समझने और implement करने में easy होना चाहिए.
Fairness: Algorithms को bias से free होना चाहिए और ethically sound होना चाहिए.
The Future of Algorithms
Artificial intelligence (AI) के advance के साथ, हम even more sophisticated और impactful algorithms देख रहे हैं। Machine learning algorithms अब tasks सीख सकती हैं और experience के साथ improve कर सकती हैं। जैसे की टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, algorithms हमारे जीवन को shape करने में मदद करेंगी.
.
Algorithms के बहुत सारे टाइप होते हैं, उसकी चर्चा किसी और article में होगा ।