Monday, February 20, 2023
Home > internet > 12 Fun Facts about technology in hindi | टेक्नोलॉजी तथ्य

12 Fun Facts about technology in hindi | टेक्नोलॉजी तथ्य

technology facts

1.) Firefox की लोगो (logo) में लोमड़ी नहीं है । वो एक लाल पांडा है ।

2.) Alexa आपकी आवाज को हमेशा रिकॉर्ड करती है । जब भी आप घर में किसी से प्राइवेट में बात करते हैं और अगर alexa चालू रहती है, तो वो आपकी बातों को रिकॉर्ड करती है । ये आपकी बातों को क्लाउड में स्टोर कर लेती है ।

3.) पहला कंप्यूटर माउस 1964 में बनाया गया था । जो एक लकड़ी का बना था । इसे Doug Engelbart ने बनाया था ।

4.) नासा का इंटरनेट स्पीड 91gbps है ।

5.) पहला कंप्यूटर वायरस जिसका नाम “Creeper” था । उसे 1971 में Bob Thomas ने बनाया था । वायरस बस एक ही मैसेज करता था ” I’m creeper , Catch me if you can ”

6.) Vinton Gray Cerf को इंटरनेट का पिता भी बोलते हैं ।

7.) Tim berners Lee को world wide web के पिता भी बोलते हैं ।

8.) A.I अभी के दशक में बहुत ही पॉपुलर शब्द है, लेकिन इस शब्द को दिया कौन ? ये शब्द John McCarthy ने दिया है ।

9.) Alan Turing एक कंप्यूटर वैज्ञानिक ने विश्व युद्ध 2 को जितने में अहम् भूमिका निभाई थी । इन्होने नाज़ी का Enigma code को क्रैक किया था। जिसके कारण जर्मनी ये युद्ध हार गया ।

10.) ChatGPT एक chatbot है, जिसे OpenAI ने नवंबर 2022 में लांच किया गया था । इस एप्लीकेशन का यूजर बहुत ही तेज़ी से आगे बढ़ा।