Home > gaming > BGMI Unbanned , But What is the future of BGMI ? [hindi]

BGMI Unbanned , But What is the future of BGMI ? [hindi]

bgmi unban

BGMI जो पहले PUBG हुआ करता था, फिर से हमारे देश भारत में unban हुआ है । करीब 10 महीने बाद।  BGMI 29 मई से सम्पूर्ण तरह से unban हो जायेगा ।

अभी BGMI सिर्फ preload के लिए उपलब्ध है। 29 मई से इसका सर्वर पूरी तरह से चालू हो जायेगा ।

ये जो बार बार गेम बैन और unban हो रहा है, इससे इस गेम पर क्या असर पड़ रहा है, इससे गेमिंग कम्युनिटी पर क्या असर पड़ रहा है, इससे हमारे देश की इकॉनमी पर क्या असर पड़ रहा है । इसपर चर्चा होगी ।

Read : PUBG facts in hindi | Mindblowing pubg facts.

Ban और Unban से BGMI गेम पर क्या असर पड़ रहा है ?

BGMI (PUBG) एक ऐसा गेम है, जो भारत में मोबाइल गेमिंग को बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे ले गया । इससे पहले भी गेम आये थे, लेकिन वो छाप नहीं छोड़ पाए, PUBG के बैन होने के बाद भी गेम आये, जैसे की ( COD , Apex Legends ) लेकिन ये सब गेम भी भारत में कामयाब नहीं हो पायी, जब की इन दोनों गेम का सबकुछ अच्छा है । 

ऐसे स्थति में, सबसे लोकप्रिय गेम को बैन करना बहुत ही निराशाजनक घटना है ।  इससे गेमर्स (gamers) में गेम को खेलने की इच्छा काम हो जाती है, जब PUBG mobile था, तो लोग इस गेम को बहुत ही ज्यादा खेलते थे, जैसे ये गेम सिर्फ भारत के लिए लॉन्च हुआ तो इस गेम को PUBG mobile के मुकाबले कम खेला जाने लगा । 

तो आप सोच सकते हैं कि बार बार गेम को बैन करने से गेम को खेलने की इच्छा कम हो जाती है । 

लोग गेम में रूचि लेना बंद कर देते हैं , क्यों कि लोगों को मालूम ही नहीं होता है, कि अगली बार गेम कब और कौन सा कारणों से गेम बैन हो जायेगा । 

इसका सबसे बड़ा उदहारण, स्ट्रीमर्स (BGMI streamers ) के यूट्यूब पर व्यूज देख के पता लगा सकते हैं, जब PUBG मोबाइल था तो कितना व्यू था और जब BGMI आया तो कितना व्यू आया ।

BGMI ban से देश की इकॉनमी पर क्या असर पड़ रहा है?

PUBG गेम के कारण e-sports बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा था, बहुत सारे YouTube से स्ट्रीम करके पैसा कमाते थे, तो बहुत सारे गेमर गेम क्लिप डाल के यूट्यूब से पैसा कमाते थे ।

लाखों गेमर्स YouTube , Loco , Rooter  ये सब के जरिये अपना गेमप्ले को स्ट्रीम करते थे और पैसा कमाते थे । इनके अलावा गेमर्स स्पोंसर से पैसा कमाते थे । जिनके 1 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स थे वो किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन कर देते थे, जिससे उन गेमर्स को पैसे मिलते थे ।

e-sports बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा था । e-sports कंप्यूटर या मोबाइल गेम का टूर्नामेंट होता है । इसमें जितने वाले को एक करोड़ तक की प्राइज मनी मिलता था ।

ओफ्फिसिअल टूर्नामेंट में, प्राइज मनी बहुत सारे होते हैं ।

जैसे ही BGMI / PUBG बैन हुआ, गेमर्स का इनकम कम हो गया, YouTube पर व्यूज कम आने लगे, टूर्नामेंट ख़त्म तो वह से कोई भी पैसा नहीं, व्यूज नहीं तो प्रमोशन भी कम ।

टूर्नामेंट आयोजित होता है, तो गेमर्स के साथ साथ तकनीशियन या फिर टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों का फायदा होता है, अगर टूर्नामेंट खत्म तो किसी का भी कोई फायदा नहीं होता है ।

 

BGMI unban से क्या उम्मीद कर सकते हैं ?

29 मई को ये गेम सम्पूर्ण तरह से unban हो रहा है, तो इससे काफी उम्मीदें है ।

सबसे पहला उम्मीद तो ये है, कि BGMI tournament देखने को मिलेंगे, जिससे मजा बहुत आता है। गेमर्स का इनकम बढ़ेगा, साथ ही साथ इनसे जुड़े हुवे लोगों का भी कमाई बढ़ेगा ।

उम्मीद यही है, कि Krafton अच्छे तरीके से भारतीय नियम का पालन करेंगे और ये गेम फिर से बैन न हो ।