Nodwin Lan Event 2022 :- भारत में LAN Gaming event बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं । अभी हाल ही में BGMI का Lan event होने वाला है । यह esports का ही हिस्सा है । Corona के कारण gamers अपने घर से ही tournament में हिस्सा ले रहे थे, लेकिन अब corona लगभग ख़त्म हो चूका है ।
अब players इवेंट में जाके खेलेंगे ।
Nodwin एक esports gaming company है । अभी ये BGMI masters series 2022 ऑर्गेनाइज करने वाली है । इस Lan gaming event में 24 teams होंगे । सभी का डिटेल इस पोस्ट में है । Esports क्या है ? ये जानने के लिए ये आर्टिकल जरूर पढ़िए ।
Nodwin Lan Event 2022 Date
Nodwin lan event 24 जून से शुरू होगा । यह lan event 17 जुलाई तक चलेगा । इसमें कुल 24 teams होंगे । इसका फॉर्मेट अभी तक nodwin वालों ने नहीं बताया है ।
जहाँ तक मुझे लगता है कि पहले semifinal मैच होंगे, उसके बाद 16 teams finals के लिए qualify करेंगे ।
Where Can I Watch BGMI Masters Series 2022 ?
यह पहला Esports होगा जो Television पर आ रहा है । यह Lan event star sports 2 पर लाइव आएगा । अगर आपके पास star sports 2 का सब्सक्रिप्शन नहीं है तो आप इसको टेलीविज़न पर नहीं देख पाएंगे।
डरिए मत, यह lan event loco पर स्ट्रीमिंग जरूर होगा । Loco ek लोकप्रिय streaming platform है । इसके अलावा आप glace app पर इसको देख पाएंगे ।
Where Can I Watch Nodwin Lan Event 2022 ?
Star Sports 2, Loco, Glance
Where Can I Watch Nodwin Lan Event 2022 ?
Star Sports 2, Loco, Glance
Nodwin Lan Event Total Teams Invited ?
इसमें कुल 24 teams हैं । जो आपको इस फोटो पर देखने को मिल जायेगा । सभी teams जबरदस्त है ।
It’s all what you wished for- BGMI LAN ❤️ | Coming to your TVs On Star Sports 2 💫
Mark the dates- 24th June 2022 ✅
All the stars have aligned in true sense! 💥 #BGMS2022 #RaiseYourGame #nodwingaming #starsports pic.twitter.com/Xxfq9KJ119
— NODWIN Gaming (@NodwinGaming) June 18, 2022
BGMI Masters Series Prize Pool
BGMI masters series का prize पूल 1.5 करोड़ का है । BMPS का कुल प्राइज पूल 2 करोड़ का था, उसके बाद ये सबसे बड़ा प्राइज पूल है ।
Nodwin lan event सच में बहुत ही बड़ा event होने वाला है ।
It’s going to be an amazing show when the masters of the battleground fight for the mega prize pool of INR 1,50,00,000. 😎🙌🏻
Watch your favorite players in action on your TV screens from 24th June.
📺 Star Sports 2 | LOCO | Glance#BGMS2022 #RaiseYourGame #nodwingaming pic.twitter.com/a8EOY4R5zL— NODWIN Gaming (@NodwinGaming) June 21, 2022
BGMI Masters Series Prize Pool
1.5 Crore
BGMI Masters Series Prize Pool
1.5 Crore