Home > gaming > BGMI Esports 2022 Total Match | Official BGMI Tournament 2022

BGMI Esports 2022 Total Match | Official BGMI Tournament 2022

bgmi tournament 2022

BGMI Tournament 2022:  अभी मैदान में जाके खेलने कूदने का जमाना नहीं है । अभी घर पर बैठे मोबाइल पर ही खेल कर पैसे कमाने का जमाना है । Esports ऐसा ही है ।

यह बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है ।

Krafton ने 2021 में Battleground Mobile India Series निकला था, जो काफी सफल रहा। दर्शक देखने भी आये और ये काफी लोकप्रिय भी हुआ । जिसके कारण दूसरे eSports भी बहुत चला ।

मोमेंटम को बनाये रखने के लिए Krafton ने इस साल भी ऑनलाइन खेल प्रेमियों के लिए फिर से BGMI Esports ला रहा है ।

Krafton ने 2022 का प्लान को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर बताया है ।

BGMI Esports 2022 Total Match | Official BGMI Tournament 2022

कोरिया की कंपनी क्राफ्टन ने BGMI Tournament 2022 प्लान को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट करके बताया ।

2022 में क्राफ्टन ने कुल 4 टूर्नामेंट का घोसना किया है, इन टूर्नामेंट का प्राइज 6 करोड़ का है । सबसे पहले BMOC होगा । जो मार्च से शुरू होगा । उसके बाद BMPS ( Pro Series) सीजन 1 होगा और अंतिम में BMIS होगा ।

BMOC ( Open Challenge ) का रजिस्ट्रेशन फ़रवरी अंतिम से शुरू हो चूका है । टूर्नामेंट मार्च अंतिम तक शुरू हो जायेगा ।

BMPS सीजन 1 का विजेता को 2 करोड़ का प्राइज पैसा दिया जायेगा ।

क्राफ्टन के हिसाब से ये अभी तक का सबसे बड़ा प्राइज पूल होगा भारत में, ये चीज़ यह दिखता है कि क्राफ्टन esports में भारत में अपना कदम जमाना चाहता है ।

2021 का विजेता Skylightz Gaming था । BGIS टूर्नामेंट का 200 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज था ।

BGIS का व्यू एकसाथ 4 लाख से भी ज्यादा था, ये बहुत ही कमाल का बात है ।


इसे भी पढ़ें : 5 Best Android Emulator For PC In Hindi | 5 सबसे अच्छा एंड्राइड एमुलेटर

इसे भी पढ़ें : PUBG mobile facts हिंदी में | PUBG मोबाइल का रोचक तथ्य


BMOC का स्ट्रीमिंग या तो YouTube पर होगा  या फिर Loco पर होगा । लोको एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है । ऑनलाइन गेम लवर को इस साल ज्यादा मजा आएगा ।

ज्यादा जानकारी आपको bgmi का ऑफिसियल वेबसाइट पर मिलेगा । विजिट कीजिये