Computer एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो arthimetic और लॉजिकल calculation करती है । Computer का कोई भी full form नहीं होता है, ये शब्द “Computare” से आया है जिसका मतलब है calculate करना । मतलब जोड़ घटाव गुना भाग करना ।
एक तरह से आप कह सकते हैं कि कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो बहुत ही तेज़ी से कालुलेशन करती है ।
कुछ बेवकूफ लोग ये कहते हैं कि Computer का full form – Common Operating Machine Purposely Used for Technological and Educational Research है । लेकिन ये झूट है, कंप्यूटर का कोई भी फुल फॉर्म नहीं होता है ।
इस फुल फॉर्म का कोई भी मतलब नहीं है, कोई सेंस ही नहीं है, दूसरी बात जब कंप्यूटर का अविष्कार हुवा था, तब ये एक महज कैलकुलेटर ही था ।
जिसे बाद में सुधर करते करते एडवांस बन गया, जिससे हम बहुत सारा काम करते हैं ।
Computer Word Origin : Computer शब्द कहाँ से आया ?
कंप्यूटर शब्द आया है, लैटिन शब्द Computare से जिसका मतलब होता है, गिनती करना, सोचना, जोड़ घटाव करना । कंप्यूटर शब्द का पहली बार इस्तेमाल सन 1613 में हुआ था, इंग्लिश लेखक रिचर्ड ब्रैथवेट ने कंप्यूटर शब्द का इस्तेमाल अपने किताब में किया था ।
रिचर्ड ब्रैथवेट ने अपने किताब में इंसान को कंप्यूटर कहा था, जो गिनती कर सकता था, जोड़ घटाव कर सकता था ।

COMPUTER = Arithmetical Logical Unit (ALU) + Control Unit (CU)
ALU – ये कंप्यूटर का arithmetic aur लॉजिकल काम करता है ।
CU – ये कंप्यूटर का फंक्शन को कण्ट्रोल करता है ।
Technology के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार :
1.) Digital Computer
2.) Analog Computer
3.) Hybrid Computer
Generation के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार :
1.) First Generation Computers (1940-1956 )
2.) Second Generation Computers (1956-1963)
3.) Third Generation Computers (1964-1971)
4.) Fourth Generation Computers (1971- अभी तक )
5.) Fifth Generation Computers ( अभी से भविष्य )
What is the full form of computer in hindi ?
Nothing, There is no full form of computer. Computer drived from word “compute” which means “to calculate”
कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है ?
Computer का कोई भी full form नहीं होता है, ये शब्द “Compute” से आया है जिसका मतलब है calculate करना ।