Wednesday, April 24, 2024
Home > internet > YouTube shortcuts जो आपको पता होना चाहिए

YouTube shortcuts जो आपको पता होना चाहिए

YouTube Shortcuts

आप YouTube पर रोज ही जाते होंगे। लेकिन क्या आप shortcut key का इस्तेमाल करते हैं ? shortcut key का इस्तेमाल करने से आपका काम बहुत ही आसान हो जाता है ।

इस पोस्ट में मैंने YouTube shortcuts के बारे में बताया है ।

यूट्यूब शॉर्टकट्स  का इस्तेमाल करने से आप  यूट्यूब का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं । जिसमे आपको माउस का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा ।

 

 

YouTube Shortcuts :

#1 Spacebar( स्पेसबार ) – वीडियो को पॉज ( pause ) कर देगा और जो भी चीज़ हाईलाइट हो उसे एक्टिवेट कर देगा ।

#2  k ( के ) – वीडियो को पॉज( pause)  कर देगा । 

#3 m ( एम ) – वीडियो का आवाज को बंद कर देगा ।

#4 j ( जे ) – वीडियो को 10 सेकंड पीछे ले लाएगा । 

#5 l (एल) – वीडियो को 10 सेकंड आगे ले जायेगा । 

#6 .(dot)/ डॉट  – जब वीडियो  पॉज (pause) होगा, तब वीडियो को फ्रेम दर फ्रेम आगे  करेगा । 

#7 ,(coma) / कोमा – जब वीडियो  पॉज (pause) होगा, तब वीडियो को फ्रेम दर फ्रेम पीछे करेगा । 

#8 > ( बड़ी ब्रैकेट ) – वीडियो प्ले को तेज़ कर देगा ।

#9 < ( छोटी ब्रैकेट ) – वीडियो प्ले को धीरे कर देगा ।

#10 Home/End ( होम / एन्ड ) – वीडियो का शुरू / अंतिम तक ले जायेगा ।

#11 Up/Down arrow Button ( ऊपर / निचे वाला बटन ) – 5 % वॉल्यूम ऊपर/ निचे करता है ।

#12 Left / Right arrow button ( बाँये/ दाँये वाला बटन ) – 5  सेकंड वीडियो को आगे / पीछे ले जायेगा ।

#13 Number 1 to 9 / नंबर 1 से 9 तक ( नंबर पैड पर नहीं ) – 10% से 90% तक ले जायेगा आपके वीडियो पर ।

#14 Number 0/ नंबर 0 ( नंबर पैड पर नहीं ) – वीडियो का शुरू में ले जायेगा ।

#15 / ( स्लैश ) –  सर्च बॉक्स पर जाइये ।

#16 i ( आई ) – YouTube का मिनी प्लेयर खोल देगा ।

#17 f ( ऍफ़ ) – Full screen ( फुल स्क्रीन ) कर देगा ।

#18 Shift + N – अगला वीडियो पर ले जायेगा ( अगर आप प्लेलिस्ट का इस्तेमाल करते हैं तब )

#19  Shift + P – पिछले वीडियो पर ले जायेगा ( अगर आप प्लेलिस्ट का इस्तेमाल करते हैं तब )


इसे भी पढ़ेंजीबी व्हाट्सप्प क्या है ? GB Whatsapp kya hai ?

इसे भी पढ़ेंstarlink क्या है ? स्टारलिंक क्या है ? इसके फायदे