Saturday, July 8, 2023
Home > Computer Science > Basic Computer > What is Computer in hindi ? कंप्यूटर क्या है ?

What is Computer in hindi ? कंप्यूटर क्या है ?

computer basics in hindi

अगर आप सीनियर हैं तो आपको कंप्यूटर के बारे में जरूर पता होगा । यह कोर्स उन लोगों के लिए है, जिनको कंप्यूटर के बारे में कुछ भी पता नहीं है । जैसे कि class 1 के विद्यार्थी, class 2 के विद्यार्थी या फिर ऐसे लोग जिनको कुछ भी नहीं पता है, कंप्यूटर के बारे में ।

 

What is Computer in hindi?

computer एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो अरिथमेटिक और लॉजिकल कैलकुलेशन कर सकता है । उदहारण के तौर पर –  computer अरिथमेटिक यानी कि जोड़, घटाव, गुना और भाग कर सकता है और लॉजिकल यानी कि सोच के निर्णय भी ले सकता है ।

सबसे सरल भाषा में, computer एक electronic machine है ।

What are the main parts of a computer ? कंप्यूटर का मेन पार्ट्स क्या क्या होता है ?

– CPU

– Monitor

– Mouse

– Keyboard

ये चारो कंप्यूटर का मैन पार्ट होता है । इसके बिना कंप्यूटर नहीं चलेगा । इन चारो में से किसी एक को भी हटा दें, तो आप computer ऑपरेट नहीं कर पाएंगे ।

सबके बारे में डिटेल से जानते हैं ।

CPU kya hota hai ? What is CPU in Hindi ?

सी पी यू  ( C.P.U.) का फुल फॉर्म Central Processing Unit होता है । इसको कंप्यूटर का ब्रेन ( दिमाग ) भी बोला जाता है । सारा डाटा CPU के अंदर  जमा होता है ।

इसके अंदर बहुत सारे पार्ट होते हैं जैसे कि CD Drive , Hard Disk , GPU , Processor , RAM , ROM , Fan .

अगर आप कुछ भी डाटा जैसे कि मूवी, डॉक्यूमेंट, ऑडियो, फाइल कुछ भी जमा करते हैं तो वो हार्ड डिस्क के अंदर जमा होता है । CPU के दूसरे पार्ट का काम दूसरे पोस्ट में डिटेल से दिया हुआ है ।

 

Mouse kya hota hai? What is Mouse in Hindi ?

Mouse को हिंदी में चूहा बोलते हैं, लेकिन कंप्यूटर पर माउस चूहा नहीं होता है। यह दिखने में वैसा ही होता है।

Mouse एक pointing device होता है, जो computer screen पर location को point करता है। इसका मतलब ये बताता है, कोई भी चीज़ों के लोकेशन के बारे में ।

Cursor की मदद से mouse चीज़ों को दर्शाता है ।

कंप्यूटर माउस का काम फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट करना है, किसी भी चीज़ को पॉइंट करना है, फाइल को ओपन करना है ।

Cursor kya hota hai ?

कर्सर एक इंडिकेटर होता है, जो कंप्यूटर स्क्रीन पर जगह को दर्शाता है । यह तीर जैसा दीखता है । यह स्क्रीन पर कही भी जा सकता है । इसको चलाने के लिए, mouse का जरुरत पड़ता है ।

अगर आप एम एस वर्ड ( MS Word ) पर हैं तो cursor आपको जगह पर लिखने में मदद करता है ।

cursor

Keyboard kya hota hai?  What is Keyboard in Hindi?

कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है, जिसके मदद से हम कंप्यूटर पर कुछ टाइप करते हैं । कीबोर्ड से हम लोगों के नाम, पत्र, कुछ भी लिखने का काम हो, वो करते हैं ।

Keyboard में 104 से 110 तक button होता है । किसी किसी keyboard में काम बटन और किसी में ज्यादा बटन होता है।  कीबोर्ड के बटन को key बोलते हैं ।