Wednesday, July 5, 2023
Home > motivation > ये चीज़ें आपको अपने जिंदगी में बहुत आगे ले जायेगा | learn new skill

ये चीज़ें आपको अपने जिंदगी में बहुत आगे ले जायेगा | learn new skill

learn new skill

नया साल नया सबकुछ । तो इस नए साल में क्या सीखें ? पूरा साल 365 दिन का है । अगर आप हर रोज कुछ नया सीखते हैं तो आप इस साल अपने आप को बहुत आगे ले जायेंगे ।

सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस साल क्या सीखें ?

1.) नई भाषा सीखें / Learn New language

हमारे भारत में बहुत साड़ी भाषाएँ हैं । हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयाली , गुजराती, बंगाली, ओड़िया, संथाली, मराठी और भी बहुत सारी भाषाएँ हैं ।

आप इनमे से कोई भी एक भाषा सिख सकते हैं । ये स्किल आपको असली जिंदगी में भी बहुत काम आएगा । नयी भाषा सिखने से आपका दिमाग भी तेज़ होता है ।

लोगों से जल्दी कनेक्ट कर सकते हैं ।

2.)  भाषण देना सीखें :

ये एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण चीज़ है । नेता लोग झूट भी बड़ी आसानी से बोलते हैं, सम्पूर्ण विश्वास से बोलते हैं। ये गुण आपको भी आना चाहिए ।

लोगों के सामने निडर होके बोलने से आपका सम्मान ज्यादा होता है । इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है । नौकरी पाने में ये चीज़ बहुत ही मददगार साबित होती है ।

जब आप निडर होके अपना बात रखते हैं तो लोग आपको ज्यादा पसंद करते है, ये चीज़ आपको बिज़नेस में सफल होने में मदद करता है ।

 

3.) लिखना चालू करें : Start Writing

लिखने से आपके मन का बोझ हल्का होता है । अगर आप रोज लिखते हैं तो आपको बहुत फायदा होगा, जैसे कि आपकी लिखने की कला में सुधर होगी, आपका मन अच्छा रहेगा, लिखने से दिमाग तेज़ होता है ।

लिखने से आपका imagination शक्ति बढ़ता है । ये आपको गहराई से सोचने में मदद करता है । आपकी creativity बढ़ाता है ।

इसके बहुत ही ज्यादा फायदे हैं, इसके लिए  पूरा detail आर्टिकल लिखना पड़ेगा ।

 

4.) कोडिंग सीखें  : Learn coding

अगर आपको cool application बनाना है, सॉफ्टवेयर बनाना है, गेम डिज़ाइन करना है, तो coding जरूर से जरूर सीखिए । इससे आपको नया स्किल भी मिलेगा और नया जॉब भी मिलेगा ।

coding से आप महीना में 20 हज़ार से 2 लाख तक महीना भी कमा सकते हैं । अगर आपने नया एप्लीकेशन बना के बेच सकते हैं तो आपको कोई रोक नहीं सकता है ।

वेब डेवलपमेंट, Artificial Intelligence , Software development , वेब डिज़ाइन, डेटाबेस डिज़ाइन और भी बहुत सारी चीज़ें हैं सिखने के लिए ।

5.) किताबें पढ़ें  : Read books

किताब पढ़ना शुरू कीजिये । book पढ़ने से बहुत ही ज्यादा फायदा है ।  इसका फायदा बताने जाऊं तो सुबह से शाम हो जाएगी । फिर भी, 2-4 फायदे बता देता हूँ ।

Book पढ़ने से आपका दिमाग तेज़ होता है । इमेजिनेशन(imagination)  का शक्ति बढ़ती है । नींद अच्छी आती है।

stress कम करता है ।

किताब पढ़ने से और भी बहुत सारे फायदें है । पढ़ना शुरू कीजिये, आपका जिंदगी बदल जायेगा ।

Also read : Most Useful Websites For Students In Hindi

Also read : Top tech news websites हिंदी में : Top technology news websites

 

6.) योग सीखिए : Learn Yoga

योग सिखने से आपका शरीर और दिमाग दोनों तंदुरस्त रहता है । yoga आपको fit रहने में मदद करता है । आपका दिमाग तेज़ करता है, रोग से लड़ने में मदद करता है ।

आपको बीमार मुक्त करता है ये योग ।

आपके शरीर का रक्त प्रवाह को बढ़ता है, आपको हार्ट अटैक से बचाता है । इसके अनगिनत फायदे हैं ।