Home > internet > 5 Best Android Emulator For PC In Hindi | 5 सबसे अच्छा एंड्राइड एमुलेटर

5 Best Android Emulator For PC In Hindi | 5 सबसे अच्छा एंड्राइड एमुलेटर

top 5 android emulator

5 Best  Android Emulator for PC : आप अकसर चाहते होंगे की एंड्राइड एप्लीकेशन को कंप्यूटर में खोलें । लेकिन आप नहीं खोल पाते होंगे । एंड्राइड एप्लीकेशन विंडोज कंप्यूटर के लिए नहीं बना होता है । आप एंड्राइड एप्लीकेशन या गेम को विंडोज में नहीं खोल सकते हैं ।

अगर आप एंड्राइड एप्लीकेशन को कंप्यूटर पर खोलना चाहते हैं तो आपको एमुलेटर ( Emulator ) इनस्टॉल करना पड़ेगा ।

Emulator एक सॉफ्टवेयर है, जिसके मदद से आप विंडोज कंप्यूटर पर एंड्राइड एप्लीकेशन को खोल सकते है । इस सॉफ्टवेयर पर आप एंड्राइड का कोई भी एप्लीकेशन खोल सकते हैं । एंड्राइड का गेम जैसे की BGMI , COD ये सब गेम आप कंप्यूटर पर खेल सकते हैं ।

इस पोस्ट में मैंने कंप्यूटर के लिए 5 सबसे अच्छा एंड्राइड एमुलेटर ( 5 Best  Android Emulator ) के बारे में बताया है । ये सब एमुलेटर काफी अच्छे हैं ।

 

5 Best Android Emulator In Hindi

1.) Nox Player ( नॉक्स प्लेयर )

Nox player विंडोज कंप्यूटर के लिए बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली एंड्राइड एमुलेटर है । इसकी मदद से आप  एंड्राइड के लगभग सभी एप्लीकेशन विंडोज पर रन कर सकते हैं ।

अगर आपको BGMI जैसा गेम कंप्यूटर पर खेलना है तो Nox Player को डाउनलोड करके, BGMI खेल सकते हैं ।

इस प्लेयर पर एप्लीकेशन और गेम को मैनेज करना बहुत ही आसान है । आपको इसमें बहुत ही कम बग्स मिलेंगे। बार बार आपको इस सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल नहीं करना पड़ेगा ।

Nox player को डाउनलोड करने का लिंक


इसे भी देखें : loco kya hai ? What is LOCO in hindi ?

इसे भी देखें : BGMI Esports 2022 Total Match | Official BGMI Tournament 2022


2.) Bluestack ( ब्लूस्टैक )

Bluestack को अमेरिका की कंपनी Bluestack ने बनाया है । ये भी कंप्यूटर के लिए एंड्राइड एमुलेटर बनता है । आपने bluestack का नाम तो जरूर ही सुना होगा, क्यों कि ये बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है ।

यह एप्लीकेशन पूरी तरह से मुफ्त है । आप इसको इनस्टॉल करके अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर एंड्राइड का कोई भी एप्लीकेशन या फिर गेम खेल सकते हैं ।

ब्लूस्टैक का एक और खासियत यह है कि ये क्लाउड गेमिंग पर भी ध्यान दिया है । यहाँ पर आप क्लाउड गेमिंग खेल सकते हैं , क्लाउड गेमिंग आप किसी भी डिवाइस से कर सकते हैं ।

 

3.) Gameloop ( गेमलूप )

Gameloop एक Free android emulator है, जिसकी मदद से आप कंप्यूटर पर एंड्राइड  गेम खेल सकते हैं , यह सिर्फ गेम खेलने के मकसद से बनाया गया है ।  पहले इसका नाम Tencent gaming buddy था । फिर बाद में इसको सुधारा गया, और अच्छा बनाया गया, समय के साथ इसमें नए नए फीचर्स जोड़े गए और नए टूल्स लगाए गए ।

इसके मदद से गेम के दीवाने कोई भी एंड्राइड गेम्स कंप्यूटर पर खेल सकते हैं ।

Tencent company का नाम तो अपने सुना ही होगा, जिसने PUBG मोबाइल बनाया था । उसी कंपनी का यह एमुलेटर भी है । दूसरे एमुलेटर में गेम खेलने के उतने अच्छे नहीं होते हैं , लेकिन Gameloop , कंप्यूटर पर एंड्राइड गेम्स खेलने के लिए सबसे अच्छा एमुलेटर है । इसके पास बहुत ही ज्यादा संख्या में गेम लाइब्रेरी है ।

चहेते गेम्स जैसे कि क्लैश ऑफ़ क्लैंस, कैंडी क्रश, कॉल ऑफ़ ड्यूटी मोबाइल इत्यादि ।

Gameloop बहुत ही छोटा साइज में आता है, आप इसको बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते हैं । आपके कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 7 या फिर उससे ऊपर होना चाहिए ।

RAM – 4 GB या उससे ऊपर

Processor – i5 या उससे ऊपर

एक बार डाउनलोड करने के बाद इसको आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं और गेम्स भी आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं ।

Gameloop के वेबसाइट का लिंक 

यह एमुलेटर सबसे अच्छा एमुलेटर ( 5 Best Android Emulator ) में से एक है ।


Also read : 5 Mobile Games जो आने वाली है | Top mobile games 2021 hindi

Also read : एंड्राइड फ़ोन पर cache कैसे हटाए ? How To Clear Cache on Android In Hindi?


4.) LD Player ( एल डी प्लेयर )

LD प्लेयर एक एंड्राइड एमुलेटर है कंप्यूटर के लिए । यह एमुलेटर 18 भाषा से भी ज्यादा भाषा में उपलब्ध है । यह एमुलेटर भी ज्यादातर गेम खेलने के लिए ही बनाया गया है ।

लगभग सारे एंड्राइड एमुलेटर गेम खेलने के लिए ही बनाये गए है, क्यों कि कोई भी प्लेयर एंड्राइड एमुलेटर पर एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करता है ।

LD प्लेयर काफी तेज़ है, मोबाइल गेमिंग के लिए ये बेस्ट है । आप चाहे इंटेल प्रोसेसर का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर आप AMD प्रोसेसर का इस्तेमाल कर रहे हैं , ये दोनों प्लेटफार्म के लिए बेस्ट है ।

इसके वेबसाइट पर आपको LD प्लेयर को इस्तेमाल करने का गाइड भी मिल जायेगा ।

LD प्लेयर का वेबसाइट का लिंक

5.) MEmu ( मेमू )

Memu app प्लेयर का सबसे बड़ी खास बात ये है कि आप एक ही गेम का बहुत सारा अकाउंट बनाकर खेल सकते हैं । आप इस एप्लीकेशन पर कुछ फंक्शन को आटोमेटिक सेट कर सकते हैं  जैसे कि कोई मिशन को बार बार कम्पलीट करना ।

यह एमुलेटर बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और यह फ्री भी है ।

MEmu विंडोज कंप्यूटर, लैपटॉप और टेबलेट के लिए भी है । इसको चलाने के लिए आपको न्यूनतम 2GB RAM चाहिए । ऑपरेटिंग सिस्टम में विंडोज 7 और उसके ऊपर सभी विंडोज पर चलेगा ।

यह एमुलेटर दावा करती है कि गेम खेलते समय लैग या क्रैश नहीं होगा । MEmu एक बहुत ही विश्वासी कंपनी है, यहाँ पर आप बिना झिझक के गूगल अकाउंट से इस एप्लीकेशन पर लॉगिन कर सकते हैं ।