Home > how to > एंड्राइड फ़ोन पर cache कैसे हटाए ? How To Clear Cache on Android In Hindi?

एंड्राइड फ़ोन पर cache कैसे हटाए ? How To Clear Cache on Android In Hindi?

अगर आप एंड्राइड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक समस्या तो जरूर जूझ रहे होंगे वो समस्या है, वेब ब्राउज़र का cache फाइल मोबाइल फ़ोन्स का मेमोरी को फुल कर देता है । ये सब फाइल आपका मोबाइल का परफॉरमेंस को निचे गिरा देता है ।

इन सब cache फाइल्स  के कारण आपका मोबाइल का स्टोरेज फुल हो जाता है, आपका मोबाइल का स्पीड कम हो जाता है, दूसरे एप्लीकेशन का परफॉरमेंस को कम कर देता है यहाँ तक कि cache फाइल के कारण आपका सेंसिटिव डाटा के साथ समझौता हो सकता है, इससे हैकर को आपका  सेंसिटिव जानकारी चुराने में मदद मिलता है ।

बहुत सारे एप्लीकेशन ये दावा करते हैं कि वो सब आपके मोबाइल से cache मेमोरी को हटा देते हैं लेकिन फिर भी ये सब एप्लीकेशन बैकग्राउंड में चलते हैं, जिसके कारण आपका मोबाइल कर परफॉरमेंस गिर सकता है ।

ऐसे तो बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध हैं लेकिन मैं डायरेक्ट तरीका बताऊंगा जहाँ से आप cache और cookie को एंड्राइड फ़ोन से हटा सकते हैं ।

 

Cache का मतलब क्या होता है ?

जब भी आप कोई ही एप्लीकेशन या वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो ये एप्लीकेशन सब आपके फ़ोन पर cache और cookie बनाते रहता है ।

cache( कैश ) एक स्टोरेज का जगह होता है, जो टेम्पररी (temporary) डाटा को जमा करता है जब भी आप कोई भी एप्लीकेशन, वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं । इसका फायदा ये होता है कि वो एप्लीकेशन या फिर वेब ब्राउज़र  आपके मोबाइल पर बहुत ही तेज़ी से काम करता है ।

ये कम रहे तो ठीक है लेकिन अगर ये cache मेमोरी ज्यादा हो जाता है तो आपका मोबाइल फ़ोन का स्पीड कम हो जाता है, क्यों कि cache मेमोरी, आपका मोबाइल का बहुत सारा स्टोरेज ले लेता है ।

cache मेमोरी का फाइल बहुत ही ज्यादा होता है, हज़ारो या फिर लाखों की संख्या में छोटी छोटी फाइल होती है, जिसके कारण आपका मोबाइल का स्पीड बहुत कम हो जाता है । जिस वजह से दूसरे एप्लीकेशन के स्पीड पर असर होता है ।

इसके ज्यादा होने पर बहुत सारे समस्या हो सकता है जैसे कि आपका मोबाइल का हैंग करना, स्टोरेज कम हो जाना, आपका डाटा लीक हो जाना इत्यादि ।

इसको हटा देने से ये सब समस्या का समाधान हो जायेगा ।

 

Cache मेमोरी को  एंड्राइड फ़ोन से हटाने के फायदे

1.) आपका मोबाइल का मेमोरी और स्टोरेज बचाएगा ।

2.) पुराने बेकार cache फाइल को हटा देगा ।

3.) यूजर डाटा को ऑनलाइन लीक होने से बचाएगा ।

4.) कोई भी एप्लीकेशन या फिर ब्राउज़र को फिक्स कर देगा अगर वो ब्राउज़र या एप्लीकेशन ठीक से काम नहीं कर रहा हो तो ।

 

क्रोम ब्राउज़र से cache और cookie को कैसे हटाए ?

1.) सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन पर क्रोम ब्राउज़र खोलिये ।

2.) टॉप दाँये तरफ तीन डॉट का ऑप्शन है वहाँ पर क्लिक कीजिये ।

3.) उसके बाद history पर जाइये ।

4.) History पर क्लिक करने के बाद clear browsing data का लिंक होगा । उसको क्लिक कीजिये । उसको क्लिक करते ही आप देखेंगे कि cache फाइल को हटाने का ऑप्शन दिया हुआ  है । ब्राउज़िंग हिस्ट्री का ऑप्शन दिया हुआ  है । cookie को हटाने का ऑप्शन दिया है ।

5.) तीनो को टिक मारने के बाद clear डाटा पर क्लिक कर दीजिये । आपका  क्रोम वेब ब्राउज़र से cache फाइल और कुकी डिलीट हो जायेगा ।

 

एंड्राइड फ़ोन्स पर cache ( कैश ) मेमोरी कैसे हटाएँ ?

1.) सेटिंग्स पर जाइये ।

2.) स्टोरेज पर जाइये ।

3.) उसके बाद Other Apps पर जाइये ।  अगर ऐसा नहीं है तो स्टोरेज सेटिंग्स पर ऍप्स सेक्शन होगा ही, वह पर क्लिक कर दीजिये ।

4.) जिस भी एप्लीकेशन का cache हटाना है तो उस एप्लीकेशन को चुन कर cache हटा दीजिये ।

( नोट : सभी मोबाइल कम्पनियों का सेटिंग अलग अलग होता है, तो ध्यान रखे कि cache हटाने के लिए स्टोरेज सेटिंग पर ही जाना पड़ेगा उसके बाद मैनेज एप्लीकेशन या फिर ऍप्स सेटिंग्स, आप अपने मोबाइल फ़ोन के हिसाब से देख लीजिये )