Saturday, October 5, 2024
Home > A.I in Hindi > Machine Learning के लिए सबसे अच्छा श्रोत| Beginners के लिए

Machine Learning के लिए सबसे अच्छा श्रोत| Beginners के लिए

best machine learning resources

Machine Learning के लिए सबसे अच्छा स्रोत : Machine Learning एक  trending टॉपिक है  आज के दिनों में । अगर आप  beginner हैं और आपको नहीं पता है की शुरुआत कहा से करे, तो इसके बारे में चिंता मत कीजिये | इस article  में , मैं बताऊंगा वो सभी श्रोत के बारे में जहाँ पर आप Machine Learning आसानी से सिख सकते हैं।

मैंने इंटरनेट पर बहुत सारे रिसर्च करने के बाद पाया की  “ Kaggle ” नाम का वेबसाइट काफी जबरदस्त है। यहाँ पर आप मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग से जुड़ी सभी जानकारी पा सकेंगे।

आप जो कुछ भी सिखने वाले हैं, मैं उसके बारे में विस्तार रूप से बताऊंगा और उसका श्रोत भी बताऊंगा।  जितने भी टॉपिक्स होंगे वो शुरआती स्तर और एडवांस स्तर के भी होंगे।

Kaggle के अलावा, मैं और भी दूसरे वेबसाइट के बारे में पोस्ट करूँगा जहाँ पर मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग से जुड़ी जानकारी मिल सके।

W3Schools और Kaggle इंटरनेट में सबसे श्रेष्ठ श्रोत है मशीन लर्निंग के लिए। और भी वेबसाइट हैं, लेकिन मुझे ये 2 वेबसाइट ज्यादा पसंद है।

इंटनेट पर बहुत सारे वेबसाइट हैं, जहाँ पर आप मुफ्त में मशीन लर्निंग सिख सकते हैं।

Machine Learning का सबसे अच्छा श्रोत,  Beginners के लिए


1.) Learn Python.

अगर आप प्रोग्रामिंग की दुनिया में नए हैं और मशीन लर्निंग की दुनिया में नए हैं, तो आपको python प्रोग्रामिंग सीखना चाहिए। Python मशीन लर्निंग के लिए बहुत ही ज्यादा जरुरी है।  मशीन लर्निंग के सारे Library या Frameworks , Python में लिखे होते हैं। इसलिए python सीखना बहुत जरुरी है।

Python सिखने का एक और कारण ये भी है कि बड़ी बड़ी कम्पनियाँ python का इस्तेमाल करती है, मशीन लर्निंग के लिए।

 

Python सिखने के लिए सबसे अच्छा श्रोत :

Kaggle वेबसाइट में आपको  python tutorial  मिल जायेगा।  वहाँ पर आप python सिख सकते हैं।

इस लिंक पर क्लिक कीजिये  : https://www.kaggle.com/learn/python

W3schools के पास पूरा विस्तार से python का tutorial है।  आप वहाँ से python से जुड़ी साड़ी जानकारी पा सकते हैं। Python के शुरआती स्तर से लेकर एडवांस स्तर तक, आपको वहाँ पर सब कुछ मिल जायेगा।

इसके अलावा आपको Numpy Tutorial और Matplotlib Tutorial भी मिल जायेगा। आप ये सब फ्री में सिख सकते हैं।

निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप पाइथन सिख लीजिये।

https://www.w3schools.com/python/

2.) Introduction to Machine Learning :

Kaggle वेबसाइट में  मशीन लर्निंग का टुटोरिअल उपलब्ध है। आप यहाँ पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं। . Introduction to machine learning , यहाँ पर आप मशीन लर्निंग का बेसिक सिख जायेंगे। . बेसिक सिखने के बाद आप थोड़ा सा एडवांस सिख लीजिये । इस लिंक पर जाकर,  Intermediate machine learning  यहाँ पर आप, मशीन लर्निंग का एडवांस वर्ज़न सिख सकते हैं।

W3schools वेबसाइट पर भी मशीन लर्निंग का tutorial है वहां पर भी आप मशीन लर्निंग सिख सकते हैं।  निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये।

https://www.w3schools.com/python/

 3.) Introduction to Deep Learning :

मशीन लर्निंग का बेसिक सिखने के बाद आप एडवांस सिखने के लिए डीप लर्निंग सिख सकते हैं।  डीप लर्निंग मशीन लर्निंग का एडवांस वर्ज़न है।

इसको सिखने के बाद, आप कंप्यूटर विज़न सिख सकते हैं, अगर आप सीखना चाहे तो । कंप्यूटर विज़न भी बहुत ज्यादा मजेदार टॉपिक है।

यहाँ पर deep learning सीखिए : https://www.kaggle.com/learn/intro-to-deep-learning

4.) Kaggle और W3Schools वेबसाइट पर  SQL सीखिए :

SQL के बिना डाटा साइंस बेकार है, सब कुछ डाटा पर आधारित है और आपको डाटा को रखने के लिए डेटाबेस की जरुरत है। और उस डाटा को मैनेज करने के लिए SQL की जरुरत है।

SQL बहुत ज्यादा जरुरी टॉपिक है, ये हर जगह काम आता है, चाहे आप सॉफ्टवेयर बना रहे हो या फिर आप वेबसाइट बना रहे हो, या फिर आप कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन बना रहे हो,SQL हर जगह काम आता है।

 

Kaggle  के कोर्स में  SQL  का beginner और advanced SQL tutorial भी है। आप वहाँ से SQL सिख सकते हैं। यहाँ पर आपको कोई पैसे नहीं लगेंगे।

कोर्स पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक कीजिये  : https://www.kaggle.com/learn/intro-to-sql

W3schools वेबसाइट के पास भी SQL tutorial है।

आप यहाँ पर  SQL सिख सकते हैं : https://www.w3schools.com/sql/default.asp

5.) Kaggle के वेबसाइट पर और भी बहुत सारी चीज़ें उपलब्ध है

मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग सिखने के बाद आप अपने सीखे गए चीज़ों को आप रियल लाइफ प्रोजेक्ट बना सकते हैं।

यहाँ पर आप Game AI भी सिख सकते हैं। Game AI सिख कर आप Game BOT बना सकते हैं।

 


Practice competition on kaggle : Kaggle पर आप प्रतियोगिता का अभ्यास

Kaggle वेबसाइट पर आप मशीन लर्निंग की प्रतियोगिता पर हिस्सा ले सकते हैं।  ये प्रतियोगिता में भाग लेने लिए आपको कोई पैसे नहीं देने है ।

Kaggle पर आप मुफ्त वाली प्रतियोगिता में जुड़ कर आप अपनी हुनर को बहुत ही ज्यादा आगे ले जा सकते हैं। यहाँ पर बहुत सारी प्रतियोगिता ऐसी है, जहाँ पर आपको जुड़ने लिए कोई पैसे नहीं मिलेंगे लेकिन जीतने पर आपको बहुत सारे पैसे मिलेंगे।

यहाँ पर बहुत सारी प्रतियोगिता फ्री है, इसमें शामिल होने के बाद आप अपनी हुनर को बहुत ही ज्यादा आगे ले जा सकते हैं।

पहला प्रतियोगिता :  Titenic competition. इससे आप  classification सिख सकते हैं।

दूसरा प्रतियोगिता :  House price predition. इससे आप  regression सिख सकते हैं।

तीसरा प्रतियोगिता :   real tweet or not about disasters . इससे आप  Natural Language processing सिख सकते हैं। . यहाँ पर आप भविष्यवाणी कर सकते हैं, की कौन सा tweet असली है, और कौन सा tweet नकली है। 


निष्कर्ष :  सबसे श्रेष्ठ  machine learning श्रोत :

ये सारे मशीन लर्निंग के बेस्ट श्रोत हैं, आप यहाँ से मशीन लर्निंग आसानी से सिख सकते हैं।  इंटरनेट पर और भी बहुत सारे वेबसाइट हैं, जहाँ पर आप सिख सकते हैं, लेकिन मेरे हिसाब से kaggle सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट है, जहाँ पर आप मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग सिख सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी गलती नजर आया तो आप हमे e-mail कीजिये । आपने अपना समय दिया, उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।

इसे भी पढ़ें : 5 Mobile Games जो आने वाली है | Top mobile games 2021 hindi

इसे भी पढ़ें : dearMoon प्रोजेक्ट क्या है ?

 

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x