Full Stack Developer क्या है ? Full Stack Developer कैसे बने ? वेब डेवलपर के बारे में तो सबको पता है, लेकिन फुल स्टैक वेब डेवलपर के बारे में सब नहीं जानते हैं।
इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइट आप देखते हैं, उन सभी वेबसाइट की 2 भाग होती है, एक जो आपको दिखाई देती है, जो आपके सामने होती है, दूसरी जो बैकग्राउंड(background) में होती है, और उसका काम हमलोग देख नहीं पाते, जो बैकग्राउंड में होता है, वो डाटा को मैनेज करता है।
जो हमे दिखाई देता है, डिज़ाइन और एनीमेशन इत्यादि इसे फ्रंट एन्ड डेवलपमेंट (front end development) कहा जाता है, और जो भी इंसान डिज़ाइन, एनीमेशन करता है, उसको फ्रंट एन्ड डेवलपर (front end developer) कहा जाता है।
दूसरा जो बैकग्राउंड में काम होता है उस डाटा को हैंडल करना और डाटा को मैनेज करना और डाटा को प्रोसेस करना । इसे बैक एन्ड डेवलपमेंट कहा जाता है। और जो भी इंसान इस काम को करता है, उसको बैक एन्ड डेवलपर कहा जाता है।
वेबसाइट को सही से चलाने के लिए, ये दोनों चीज़ें जरुरी है और आपको दोनों में अपना समय जरूर लगाना चाहिए ।
एक वेबसाइट अच्छा नहीं दिखेगा अगर उसमे आप फ्रंट एण्ड डेवलपमेंट अच्छा से नहीं करेंगे उसी तरह से वेबसाइट अच्छा से काम नहीं करेगा अगर आप बैक एन्ड डेवलपमेंट में काम नहीं करेंगे तो ।
Full Stack Developer क्या है ? फुल स्टैक डेवलपर क्या है ?
Full stack developer एक इंसान होता है, जो front end और back end दोनों सॉफ्टवेयर बना सकता है। फ्रंट एन्ड डेवलपर और बैक एन्ड डेवलपर का मेल को फुल स्टैक वेब डेवलपर कहते हैं।
फुल स्टैक डेवलपर बनने के लिए आपको बहुत सारे प्रोग्रामिंग भाषा सीखना पड़ता है।
HTML और CSS में निपुण होने के बाद भी आपको और भी प्रोग्रामिंग भाषा सीखना पड़ेगा जैसे कि :
ब्राउज़र ( Browser ) को प्रोग्राम करने के लिए : Javascript , Angular.js, Jquery , vue
सर्वर ( Server ) को प्रोग्राम करने के लिए : PHP , ASP , Python , Node
डेटाबेस ( Database) को प्रोग्राम करने के लिए : SQL , MySql , MongoDB , SQLite
फ्रंट एन्ड के लिए प्रोग्रामिंग भाषा की लिस्ट : Front End Programming Language
– HTML
– CSS
– Bootstrap
– Javascript
– React
– Angular
– JQuery
– Redux
– Vue
इन सब के अलावा और भी प्रोग्रामिंग भाषा है, जो फ्रंट एन्ड के लिए श्रेष्ठ है। ऊपर दिए गए लिस्ट, सबसे प्रसिद्ध प्रोग्रामिंग भाषा है।
बैक एन्ड के लिए प्रोग्रामिंग भाषा : Backend programming language
– PHP
– ASP
– Python
– Java
– Node.js
– C++
– C#
– GO
डेटाबेस भाषा : Database Language
– SQL
– MySQL
– SQLite
– MongoDB
फुल स्टैक डेवलपर बनने के फायदे : Advantage of full stack developer
– डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में आप कोई भी तकनीक पर महारत हासिल कर सकते हैं।
– आप अपने कंपनी के टीम मेम्बर की आसानी से सहायता कर सकते हैं ।
– आप प्रोजेक्ट का प्रोटोटाइप(prototype) बहुत ही तेज़ी से बना सकते हैं।
– समय की बचत होगी ।
– प्रोजेक्ट का लागत(cost) कम हो जाती है।
– आप अपनी जरुरत के हिसाब से फ्रंट एन्ड पर काम कर सकते हैं या फिर आप बैक एन्ड पर काम कर सकते हैं।
– आप आसानी से दूसरी प्रोग्रामिंग भाषा सिख सकते हैं, नए नए तकनीक को आसानी से सिख सकते हैं।
फुल स्टैक डेवलपर बनने के नुकसान : Disadvantage of Full Stack Developer
ऐसे तो फुल स्टैक डेवलपर (Full Stack Developer) बनने का कोई भी नुकसान नहीं है। जितना ज्यादा ज्ञान उतना अच्छा होता है। आपको कही भी नौकरी तुरत लग जायेगी ।
नुकसान
– फुल स्टैक डेवलपमेंट प्रोजेक्ट करना बहुत ही ज्यादा काम्प्लेक्स(complex) होता है। आपको वेबसाइट डिज़ाइन, एनीमेशन, डेटाबेस प्रोग्रामिंग, सर्वर प्रोग्रामिंग सारा चीज़ आपको ही करना करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें : Machine Learning के लिए सबसे अच्छा श्रोत| Beginners के लिए
इसे भी पढ़ें : Top tech news websites हिंदी में : Top technology news websites