PUBG New State एक नया गेम है बैटल रॉयल के रूप में । यह बैटल रॉयल गेम क्राफ्टन के द्वारा रिलीज़ किया जाएगा । BGMI की सफलता के बाद यह गेम का भारत में काफी ज्यादा चर्चा हो रहा है । भारत के मोबाइल गेम के प्रेमी लोग PUBG New State गेम खेलने के लिए बेताब हो रहे हैं ।
यह बैटल रॉयल गेम 2051 में सेट होगा । यह पूरी तरह से काफी ज्यादा एडवांस गेम होगा । इसमें नए नए फीचर जोड़े गए हैं जैसे कि ड्रोन्स, बैलिस्टिक शील्ड्स और भी बहुत कुछ ।
PUBG New State का रजिस्ट्रेशन बहुत ही समय से चालू है । यह गेम एंड्राइड और iOS दोनों में आएगा । इसका प्री रजिस्ट्रेशन (Pre Registration) का प्रतिक्रिया बहुत ही ज्यादा अच्छा है । इसे अब तक 40 मिलियन लोगों ने प्री रजिस्ट्रेशन करवा लिया है ।
Happy 40m🥳🎉
Your endless support is highly appreciated!Don't forget to pre-register: https://t.co/UN0rjLpsVv#pubgnewstate #40mPreReg pic.twitter.com/Otod8RDAze
— NEW STATE MOBILE (@NEWSTATEMOBILE) September 16, 2021
भारत में PUBG New State कब आएगा ?
इसका भारत में रिलीज़ होने का चान्स सितम्बर से अक्टूबर के बीच में ज्यादा है । एप्पल एप्प स्टोर में यह 8 अक्टूबर का रिलीज़ डेट बता रहा है । एंड्राइड में ऐसा कुछ दिया हुवा नहीं है ।
सभी फैंस का इंतज़ार 8 अक्टूबर को खत्म हो जायेगा ।
अगर आपने अभी तक प्री रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो इस लिंक पर जाकर रजिस्टर कर लीजिये ।
PUBG New State फीचर :
– Ultra-realistic ग्राफ़िक्स ( इसका ग्राफ़िक्स बहुत ही जबरदस्त होगा, ऐसा PUBG कॉर्पोरेशन का कहना है । )
- इसका परफॉरमेंस पहले के गेम से ज्यादा अच्छा होगा । इसे बहुत ही ज्यादा ऑप्टिमाइज़ किया गया है ।
-
गन प्ले और भी ज्यादा असली दिखेगा ।
-
अपना बन्दूक को अपने हिसाब से बना सकते हैं ।
-
यह नया गेम PUBG यूनिवर्स का अगला रूप होगा ।
PUBG New State का न्यूनतम आवश्यकता : New State Requirements in hindi
CPU : 64Bit या इससे ऊपर
RAM : 2 GB या इससे ऊपर
OS : Android 6.0 या सबसे लेटेस्ट
OpenGL 3.1 या इससे ज्यादा / Vulkan 1.1 या इससे ज्यादा ।
New State का ट्रेलर :