Home > bootstrap > Bootstrap Snippet Kya Hai? Gosnippets kya hai ?

Bootstrap Snippet Kya Hai? Gosnippets kya hai ?

Bootstrap Snippet Kya Hai? Gosnippets kya hai ? : बूटस्ट्रैप के बारे में आपने पढ़ा ही होगा । Bootstrap CSS ( सी एस एस ) का फ्रेमवर्क है , जो वेबसाइट डिज़ाइन और लेआउट बनाने में मदद करता है ।

आप जब भी कोई वेबसाइट का कोडिंग करेंगे तो आप हमेशा चाहेंगे कि आपका समय का बचत हो । अगर आप बैकेंड डेवलपर (Backend Developer) हैं, तो आप वेबसाइट की डिज़ाइन और लेआउट पर ध्यान नहीं देंगे ।

ऐसे समय में आप वेबसाइट का डिज़ाइन और लेआउट के लिए आप किसी फ्रंट एन्ड डेवलपर (Frontend Developer) को किराये पर लेंगे । वो डेवलपर आपसे ज्यादा पैसा ले लेगा । अगर आप अपना पैसा और समय दोनों बचाना चाहते हैं, तो Bootstrap Snippet या फिर CSS snippet का इस्तेमाल कीजिये ।

इस पोस्ट में मैं bootstrap Snippet के बारे में डिटेल से बताया है कि Bootstrap snippet kya hai ( बूटस्ट्रैप स्निपेट क्या है ) और इसको कहा से खोजें, इसके लिए सबसे अच्छा वेबसाइट क्या है । अगर आपको बूटस्ट्रैप (bootstrap) के बारे नहीं जानते हैं तो आप यहाँ से पढ़ सकते हैं । Bootstrap Kya Hai? What Is Bootstrap In Hindi ?

Bootstrap Snippet Kya Hai?

Bootstrap snippet कोड का एक टुकड़ा है जो bootstrap का है । आप बोल सकते हैं कि यह bootstrap के कोड का एक छोटा सा टुकड़ा है । यही छोटे छोटे कोड के टुकड़े मिला कर एक बड़ा वेबसाइट बनता है ।

जैसे कि header snippet , login snippet , gallery snippet , comment snippet , post snippet , sharing snippet .

इन सब snippet को मिला कर एक वेबसाइट तैयार होता है । एक वेबसाइट header , siderbar , comment box , navigation bar , social share button , photo animation  मिल कर तैयार होता है ।

अगर आप backend developer हैं तो आपको वेबसाइट डिज़ाइन और लेआउट का थोड़ा सा ज्ञान होना जरुरी है, अगर आपको ज्ञान नहीं है तो आप दूसरे डेवलपर पर निर्भर रहेंगे । इसे भी पढ़ें : Fullstack developer कैसे बनें ? इसके फायदे 

 

bootsrap snippet
Bootstrap snippet example without code

 

आजकल बहुत सारे वेबसाइट हैं जहाँ पर मुफ्त में code snippet मिल जाते हैं । चाहे आप कोई भी चीज़ के डेवलपर हैं । वेबसाइट डिज़ाइन और लेआउट के लिए भी बहुत सारा वेबसाइट उपलब्ध हैं , जहाँ से आप मुफ्त में कोड को कॉपी कर सकते हैं और अपने प्रोजेक्ट में लगा सकते हैं ।

CSS ( सी एस एस ) और bootstrap  के छोटे छोटे कोड आपको बहुत सारी वेबसइट में मिल जायेगा, लेकिन सभी मुफ्त में नहीं मिलेगा । ऐसा ही एक वेबसाइट है जहा पर bootstrap snippet और CSS snippet मुफ्त में मिल जायेगा ।

इस वेबसाइट का नाम है Gosnippets 

Gosnippets kya hai ?

gosnippets एक ऐसा जगह है जहाँ पर आपको bootstrap और CSS ( सी एस एस) का snippet मुफ्त में मिल जायेगा । यहाँ पर हज़ार से भी ज्यादा bootstrap के कोड उपलब्ध है और CSS ( सी एस एस ) के कोड भी उपलब्ध हैं ।

इस वेबसाइट पर आपको header snippet , login snippet , gallery snippet , comment snippet , social media feed snippet बहुत ही आसानी से मिल जायेगा ।

सारे कोड को काफी अच्छे तरीके से रखा गया है । आपको कोड को पढ़ने में कोई परेशानी नहीं होगी । आप बिना डर के इस वेबसाइट के कोड को अपने वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Bootstrap snippet के लिए इससे अच्छा वेबसाइट मिलना थोड़ा मुश्किल है । और भी वेबसाइट है, लेकिन सभी मुफ्त नहीं है ।

इसे भी पढ़ें : 5 वेबसाइट प्रोग्रामर के लिए | top 5 website for programmers in hindi