Friday, April 26, 2024
Home > internet > फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें ? Facebook page delete kaise karen?

फेसबुक पेज डिलीट कैसे करें ? Facebook page delete kaise karen?

अगर आपके पास फेसबुक पेज की संख्या ज्यादा हो गयी है और आप फेसबुक पेज को डिलीट मारना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आये हैं । इस पोस्ट में मैं बताऊंगा फेसबुक पेज को कैसे डिलीट मरते हैं ?

 

फेसबुक पेज को डिलीट कैसे करें ?

सबसे पहले आपको अपने फेसबुक ID से अपने फेसबुक पर लॉगिन करना है । लॉगिन करने के बाद आप अपने  फेसबुक प्रोफाइल पर आ जायेंगे ।

फेसबुक प्रोफाइल पर आते ही, आप देखेंगे कि बाँया तरफ बहुत सारे मेनू हैं । वहाँ पर pages का ऑप्शन दिया हुआ है, आपको pages पर क्लिक करना है ।

यहाँ पर आप देखेंगे कि यहाँ पर बहुत सारे पेज उपलब्ध हैं, आपको जो पेज डिलीट मारना है उस पेज को चुन लीजिये ।

 

पेज को चुनने के बाद, आप बाँयें तरफ सबसे नीचे, सेटिंग का ऑप्शन है, सेटिंग पर क्लिक करते ही आप सेटिंग सेक्शन पर चले जायेंगे, यहाँ पर आपको जनरल सेटिंग (General Setting)  पर जाना है, जो सबसे ऊपर है ।

facebook page setting

 

जनरल सेटिंग : 

general setting

जनरल सेटिंग पर सबसे नीचे डिलीट पेज का ऑप्शन दिया हुआ है , वहां पर क्लिक करते ही  परमानेंट डिलीट का ऑप्शन आएगा,

 

परमानेंट डिलीट पर क्लिक करने से आपसे कन्फर्मेशन माँगा जायेगा, अगर आप डिलीट पर क्लिक कर देते हैं तो आपका पेज डिलीट हो जायेगा ।

 

डिलीट बटन पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक पेज डिलीट हो जायेगा ।