Home > tech terms > Camel case kya है ? camel case क्या है ? What is camel case in hindi

Camel case kya है ? camel case क्या है ? What is camel case in hindi

camel case camelCase kya hai

Camel case kya hai ? camel case एक  writing practice है जहाँ पर phrase ( वाक्यांश ) को बिना कोई space या फिर बिना  punctuation के लिखा जाता है, शब्दों को अलग करने लिए capital letter( बड़ी अक्षर ) का इस्तेमाल किया जाता है । पहला शब्द का पहला letter capital letter ( बड़ी अक्षर ) हो भी सकता है या फिर  small letter ( छोटी अक्षर ) भी हो सकता है ।

Camel case एक naming convention है । इसको camel caps भी कहा जाता है ।  ज्यादातर ये कंप्यूटर प्रोग्रामिंग पर इस्तेमाल होता है ।

उदहारण : HelloWorld , IndianPeople , getPeople , GoToBathroom

ऊपर दिए गए शब्द CamelCase में लिखा हुआ है । आप अपने हिसाब से कुछ भी लिख सकते हैं ।

बहुत सारी कंपनियों का नाम  CamelCase जैसा लिखा हुआ है जैसे कि MasterCard , PowerPoint , StarCraft , WorldWideWeb , LaserJet  .

Camel case कितने प्रकार का होता है  ?

ये दो type का होता है ।

1.) upper CamelCase :

इसमें पहला शब्द का पहला  letter capital होता है, उसके बाद वाला शब्द  का भी  पहला letter capital ही होता है । इसको Pascal case भी कहा जाता है ।

उदाहरण : YouTube , WordPress

2.) lower camelCase :

इसमें पहला शब्द का पहला letter छोटा होता है, उसके बाद वाला शब्द का पहला letter capital ( बड़ा ) होता है । इसको dromedary case भी बोलते हैं।

उदहारण : getHelp , eBay , iPhone , getName

 

Camel case का इस्तेमाल कहाँ होता है ?

camel case का ज्यादातर इस्तेमाल प्रोग्रामिंग में होता है । जहाँ पर जब भी हम class का नाम या फिर function का नाम लिखते हैं तो camel case का इस्तेमाल करते हैं ।

प्रोग्रामिंग में जब भी  function या फिर Class का नाम या फिर variable का नाम बहुत लम्बा होता है तो हम उसे ” – ” से या फिर ” _ ” से शब्दों को अलग करते हैं, ये दिखने में अच्छा नहीं लगता है, इसलिए हम कैमल केस का इस्तेमाल करते हैं, ये दिखने में भी अच्छा होता है और इससे उससे पुरे शब्द का मतलब भी अच्छा से समझ में आ जाता है ।

उदहारण :  function define करने के लिए :   function getHelp(), function getTotal()

class define करने के लिए : class StudentDetail , class FacebookNameIdentifier()

 

कोई भी वेबसाइट जैसे कि facebook , twitter , Instagram , reddit  , या फिर कोई भी वेबसाइट, इन सब वेबसाइट पर username चुनना होता है, तो हम कैमल केस का इस्तेमाल करके अपना नाम चुन लेते हैं, ताकि हमे नाम याद रह सके ।

उदहारण : markZuckBerg , RaviRaushan , johnnyDepp , superManIndia

 

ज्यादातर समय lower camel case का ही इस्तेमाल होता है ।


इसे भी पढ़ें : Seeders और Leechers क्या है ? Peers क्या होता है ?

इसे भी पढ़ें : Full Stack Developer क्या होता है? Full Stack Developer कैसे बने? इसके फायदे।