आप YouTube पर रोज ही जाते होंगे। लेकिन क्या आप shortcut key का इस्तेमाल करते हैं ? shortcut key का इस्तेमाल करने से आपका काम बहुत ही आसान हो जाता है ।
इस पोस्ट में मैंने YouTube shortcuts के बारे में बताया है ।
यूट्यूब शॉर्टकट्स का इस्तेमाल करने से आप यूट्यूब का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते हैं । जिसमे आपको माउस का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा ।
YouTube Shortcuts :
#1 Spacebar( स्पेसबार ) – वीडियो को पॉज ( pause ) कर देगा और जो भी चीज़ हाईलाइट हो उसे एक्टिवेट कर देगा ।
#2 k ( के ) – वीडियो को पॉज( pause) कर देगा ।
#3 m ( एम ) – वीडियो का आवाज को बंद कर देगा ।
#4 j ( जे ) – वीडियो को 10 सेकंड पीछे ले लाएगा ।
#5 l (एल) – वीडियो को 10 सेकंड आगे ले जायेगा ।
#6 .(dot)/ डॉट – जब वीडियो पॉज (pause) होगा, तब वीडियो को फ्रेम दर फ्रेम आगे करेगा ।
#7 ,(coma) / कोमा – जब वीडियो पॉज (pause) होगा, तब वीडियो को फ्रेम दर फ्रेम पीछे करेगा ।
#8 > ( बड़ी ब्रैकेट ) – वीडियो प्ले को तेज़ कर देगा ।
#9 < ( छोटी ब्रैकेट ) – वीडियो प्ले को धीरे कर देगा ।
#10 Home/End ( होम / एन्ड ) – वीडियो का शुरू / अंतिम तक ले जायेगा ।
#11 Up/Down arrow Button ( ऊपर / निचे वाला बटन ) – 5 % वॉल्यूम ऊपर/ निचे करता है ।
#12 Left / Right arrow button ( बाँये/ दाँये वाला बटन ) – 5 सेकंड वीडियो को आगे / पीछे ले जायेगा ।
#13 Number 1 to 9 / नंबर 1 से 9 तक ( नंबर पैड पर नहीं ) – 10% से 90% तक ले जायेगा आपके वीडियो पर ।
#14 Number 0/ नंबर 0 ( नंबर पैड पर नहीं ) – वीडियो का शुरू में ले जायेगा ।
#15 / ( स्लैश ) – सर्च बॉक्स पर जाइये ।
#16 i ( आई ) – YouTube का मिनी प्लेयर खोल देगा ।
#17 f ( ऍफ़ ) – Full screen ( फुल स्क्रीन ) कर देगा ।
#18 Shift + N – अगला वीडियो पर ले जायेगा ( अगर आप प्लेलिस्ट का इस्तेमाल करते हैं तब )
#19 Shift + P – पिछले वीडियो पर ले जायेगा ( अगर आप प्लेलिस्ट का इस्तेमाल करते हैं तब )
इसे भी पढ़ें : जीबी व्हाट्सप्प क्या है ? GB Whatsapp kya hai ?
इसे भी पढ़ें : starlink क्या है ? स्टारलिंक क्या है ? इसके फायदे