Saturday, October 5, 2024
Home > gaming > PUBG New State Trailer नवंबर में रिलीज़ होगा | पूरा डिटेल

PUBG New State Trailer नवंबर में रिलीज़ होगा | पूरा डिटेल

PUBG new state

PUBG new state का प्री रजिस्ट्रेशन भारत में चालू हो गया है । यह बात इस गेम को बनाने वाले मेकर क्राफ्टन (Krafton) ने पुस्टि की । I-phone यूजर अपने एप्प स्टोर और एंड्राइड यूजर प्ले स्टोर पर जाके प्री रजिस्टर कर सकते हैं ।

गेमिंग कंपनी ने यह भी घोसना किया कि वो बहुत जल्द गेम का ट्रेलर को लांच करेंगे और गेम का रिलीज़ डेट भी बताएँगे । इस गेम का भारत में रिलीज़ होने काफी कम हो गया था, जब भारत सरकार ने चीन के एप्लीकेशन बैन कर रहे थे । उसमे PUBG mobile भी शामिल था । प्री रजिस्ट्रेशन के आने से ये तो निश्चित हो गया कि आने वाले समय में  भारत के लोग भी इस गेम को खेल पाएंगे ।

 

 

PUBG New State का फीचर  :

यह गेम भी बैटल रॉयल गेम की तरह होगा लेकिन यह  साल 2051 में सेट होगा । इस गेम का सब कुछ साल 2051 की तरह होगा । इस गेम में आपको आधुनिक हथियार, गाड़ियाँ, गैजेट होगा ।

इस गेम में सबकुछ असली दिखने के लिए कंपनी ने ” global illumination ” टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है । आने वाली गेम PUBG मोबाइल गेम का अगला रूप होगा ।

इस गेम में नयी गाड़ियां होंगी, उड़ने वाली गैजेट्स होंगी, आप हथियार को कस्टमाइज (customize) कर सकते हैं ।


प्री रजिस्टर कैसे करें ?

1.) PUBG New State का वेबसाइट पर जाइये ।

2.) प्री रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कीजिये । अगर आप एंड्राइड यूजर है तो एंड्राइड लिंक पर क्लिक कीजिये और अगर आप  एप्पल यूजर हैं, तो आप एप्प स्टोर का लिंक पर क्लिक कीजिये ।

3.) लिंक पर जाते ही, प्री रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर दीजिये ।

प्री रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ पर क्लिक करें


 

 


 

दक्षिण कोरिया की कंपनी क्राफ्टन ने भारत के आईटी सेक्टर में 70 मिलियन डॉलर ( लगभग 511 करोड़ ) इन्वेस्ट किया है । क्राफ्टन ने eSports कंपनी Nodwin gaming , गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म लोको (loco) और प्रतिलिपि (pratilipi) पर 511 करोड़ इन्वेस्ट किया है ।

फ़रवरी के बाद से PUBG New State को  32 मिलियन से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर कर लिया है पूरी दुनिया में । इसमें भारत, चीन, विएतनाम शामिल नहीं है ।

 

PUBG New State खेलने के लिए न्यूनतम आवश्यकता :

1.) CPU: 64-bit (ABI arm64 या इससे अधिक )

2.) RAM : 2GB या इससे अधिक

3.) OS: Android 6.0 या इससे अधिक

4.) Open GL 3.1 या इससे अधिक

5.) Vulkan 1.1 या इससे अधिक

 

PUBG New State कब रिलीज़ होगा ?

फ़िलहाल तो ये कहा जा रहा है कि इस गेम का ट्रेलर दिवाली के बाद शायद 11 नवंबर को आएगा । उस ट्रेलर में ये बताया जायेगा कि नई स्टेट गेम कब रिलीज़ होगा ।

इस गेम को खेलने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्सुक हैं ।  ये गेम जल्दी आये ताकि इस गेम का सभी लोग आनंद ले सकें ।