PUBG new state का प्री रजिस्ट्रेशन भारत में चालू हो गया है । यह बात इस गेम को बनाने वाले मेकर क्राफ्टन (Krafton) ने पुस्टि की । I-phone यूजर अपने एप्प स्टोर और एंड्राइड यूजर प्ले स्टोर पर जाके प्री रजिस्टर कर सकते हैं ।
गेमिंग कंपनी ने यह भी घोसना किया कि वो बहुत जल्द गेम का ट्रेलर को लांच करेंगे और गेम का रिलीज़ डेट भी बताएँगे । इस गेम का भारत में रिलीज़ होने काफी कम हो गया था, जब भारत सरकार ने चीन के एप्लीकेशन बैन कर रहे थे । उसमे PUBG mobile भी शामिल था । प्री रजिस्ट्रेशन के आने से ये तो निश्चित हो गया कि आने वाले समय में भारत के लोग भी इस गेम को खेल पाएंगे ।
The PUBG: NEW STATE launch trailer is about to be released.
Along with the video release, we will be announcing the big news that you all have been eagerly waiting for, so stay tuned!Pre-register now: https://t.co/UN0rjLpsVv#pubgnewstate #launchtrailer #bignews pic.twitter.com/Op2TfAs7YQ
— NEW STATE MOBILE (@NEWSTATEMOBILE) October 19, 2021
PUBG New State का फीचर :
यह गेम भी बैटल रॉयल गेम की तरह होगा लेकिन यह साल 2051 में सेट होगा । इस गेम का सब कुछ साल 2051 की तरह होगा । इस गेम में आपको आधुनिक हथियार, गाड़ियाँ, गैजेट होगा ।
इस गेम में सबकुछ असली दिखने के लिए कंपनी ने ” global illumination ” टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है । आने वाली गेम PUBG मोबाइल गेम का अगला रूप होगा ।
इस गेम में नयी गाड़ियां होंगी, उड़ने वाली गैजेट्स होंगी, आप हथियार को कस्टमाइज (customize) कर सकते हैं ।
प्री रजिस्टर कैसे करें ?
1.) PUBG New State का वेबसाइट पर जाइये ।
2.) प्री रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कीजिये । अगर आप एंड्राइड यूजर है तो एंड्राइड लिंक पर क्लिक कीजिये और अगर आप एप्पल यूजर हैं, तो आप एप्प स्टोर का लिंक पर क्लिक कीजिये ।
3.) लिंक पर जाते ही, प्री रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर दीजिये ।
प्री रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ पर क्लिक करें
Leaked 30 last second of launch trailer😍😍😍
Game will release globally on 11 November
Also Erangle will come in first season
🎃 ~ #PUBGNEWSTATE ~ #Pubg_NewState ~ #PubgNS ~ #Pubg ~ #PubgMobile 🏮 pic.twitter.com/lDgyJD0CTU— NEWSTATE MOBILE News And Leaks (@NEW_STATEMOBILE) October 21, 2021
दक्षिण कोरिया की कंपनी क्राफ्टन ने भारत के आईटी सेक्टर में 70 मिलियन डॉलर ( लगभग 511 करोड़ ) इन्वेस्ट किया है । क्राफ्टन ने eSports कंपनी Nodwin gaming , गेम स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म लोको (loco) और प्रतिलिपि (pratilipi) पर 511 करोड़ इन्वेस्ट किया है ।
फ़रवरी के बाद से PUBG New State को 32 मिलियन से ज्यादा लोगों ने रजिस्टर कर लिया है पूरी दुनिया में । इसमें भारत, चीन, विएतनाम शामिल नहीं है ।
PUBG New State खेलने के लिए न्यूनतम आवश्यकता :
1.) CPU: 64-bit (ABI arm64 या इससे अधिक )
2.) RAM : 2GB या इससे अधिक
3.) OS: Android 6.0 या इससे अधिक
4.) Open GL 3.1 या इससे अधिक
5.) Vulkan 1.1 या इससे अधिक
PUBG New State कब रिलीज़ होगा ?
फ़िलहाल तो ये कहा जा रहा है कि इस गेम का ट्रेलर दिवाली के बाद शायद 11 नवंबर को आएगा । उस ट्रेलर में ये बताया जायेगा कि नई स्टेट गेम कब रिलीज़ होगा ।
इस गेम को खेलने के लिए लोग काफी ज्यादा उत्सुक हैं । ये गेम जल्दी आये ताकि इस गेम का सभी लोग आनंद ले सकें ।