Home > gaming > PUBG mobile facts हिंदी में | PUBG मोबाइल का रोचक तथ्य

PUBG mobile facts हिंदी में | PUBG मोबाइल का रोचक तथ्य

pubg mobile facts PUBG mobile facts हिंदी | PUBG मोबाइल का रोचक तथ्य

PUBG mobile एक बहुत ज्यादा पॉपुलर  गेम है | खासकर यह गेम हमारे देश भारत में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर हुई | मैं इस पोस्ट में PUBG Mobile  के सारे facts बताऊंगा | ये सारे facts काफी रोचक और मजेदार  है। मैंने  एक वीडियो भी बनाया है PUBG mobile facts के बारे में |

मैंने  वीडियो का लिंक इस पोस्ट में दाल दिया है |.

PUBG mobile पॉपुलर कंप्यूटर गेम का  mobile version है । गेम का नाम  PUBG है , इसका फुल फॉर्म  Player Unknown’s Battleground है |


PUBG mobile facts | PUBG मोबाइल रोचक तथ्य


1.) PUBG का Founder( संस्थापक)

Brandon Greene( ब्रैंडन ग्रीन)  PUBG का फाउंडर है . Brandon Green ने इस गेम का डिज़ाइन और concept दिया । ये  game  Japanese फिल्म Battle Royale, पर आधारित है । जो 2001 में रिलीज़ हुवा था ।  Brandon  ने इस फिल्म को काफी पसंद किया और इस गेम का आईडिया भी इसी फिल्म से लिया ।

PUBG mobile facts battle royale brandon greene

2.) PUBG mobile ज्यादा  popular है PUBG PC से

PUBG Mobile का डेटाबेस में 50 करोड़ से भी ज्यादा प्लेयर है और इस गेम को लगभग 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग, रोज इस गेम को खेलते हैं।

जब कि PUBG PC को रोज 8 लाख लोग खेलते हैं। यह आंकड़ा PUBG मोबाइल से काफी ज्यादा कम हैं । आप इन दोनों version का तुलना कर सकते हैं ।

यह अंतर काफी ज्यादा हैं ।

3.)  PUBG mobile को भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया

भारतीय प्लेयर इस मोबाइल गेम को 18 करोड़ बार डाउनलोड किया । जो काफी ज्यादा हैं दूसरे देशों के मुकाबले ।  PUBG मोबाइल के बैन होने से पहले इस गेम को 20 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने इसे डाउनलोड किया ।

लगभग आधे लोग भारत से हैं ।

4.) PUBG mobile TV ad.

PUBG mobile एक मात्र ऐसा गेम हैं जिसका प्रचार टीवी पर किया गया था । यह एक मात्र मोबाइल गेम हैं जिसका प्रचार टीवी में किया गया हैं ।

यह विज्ञापन 27 सेकंड का था और यह &pictures चैनल पर दिखाया गया था ।

.

5.) इस गेम का नाम PUBG कैसे पड़ा ।

PUBG  का फुल फॉर्म Player Unknown’s Battleground है, लेकिन क्या आपको पता हैं कि इस गेम का नाम आया कहाँ से ? चलिए कोई बात नहीं, मैं आपको बता देता हूँ इसकी पूरी कहानी।

PUBG के रचनाकार ब्रैंडन  ग्रीन का गेमिंग नाम  Player Unknown है और इस गेम का concept  battleground है। इसलिए इस गेम का नाम  Player Unknown’s battleground है । लोग इस गेम को प्यार से PUBG  बुलाते हैं ।

6.) PUBG का map का कहानी

क्या आपको पता है, PUBG वालो ने अपने सारे maps का कहानी भी रिलीज़ किया है । PUBG गेम में Erangel , Sanhok , Miramar जैसे मैप्स हैं, लेकिन क्या आपको पता है, इन सारे मैप्स का कहानी भी है ?

इन सारे मैप्स का कहानी आपको PUBG मोबाइल के YouTube चैनल पर मिल जाएगा, आप वह पर देख सकते हैं ।

7.) PUBG mobile भारत में वेब सीरीज भी निकाला

आप इस चीज़ से PUBG मोबाइल का लोकप्रियता का अंदाज़ा लगा सकते हैं । PUBG mobile ने भारत में एक वेब सीरीज भी निकाला जिसका नाम है ” दोस्ती का नया मैदान ” 

यह वेब सीरीज काफी लोकप्रिय भी है, और आप इस वेब सीरीज को PUBG Mobile India के YouTube चैनल पर देख सकते हैं। इस सीरीज पर कुल 5 एपिसोड है।

 

8.) Bluehole and Tencent : ब्लू होल और टेनसेंट

PUBG PC को Bluehole ( ब्लू होल ) नाम की कोरियाई कंपनी ने बनाया । PUBG PC पूरी दुनिआ में छा गया । यह गेम काफी ज्यादा लोकप्रिय बन गया ।

इस गेम का लोकप्रियता को देखते हुवे, चीन की कंपनी टेनसेंट ने ब्लूहोल कंपनी से मोबाइल गेम बनाने की बात की । इसके बाद टेनसेंट कंपनी pubg mobile गेम को लॉन्च किया ।

टेनसेंट कंपनी के पास PUBG mobile गेम का ज्यादातर शेयर है । यह कंपनी मोबाइल गेम्स बनाने में लोकप्रिय है ।

 


इसे भी पढ़ें : 5 Mobile Games जो आने वाली है | Top mobile games 2021 hindi

इसे भी पढ़ें : dearMoon in hindi | Dearmoon क्या है?


9.) The name Erangel: Erangel का नाम कैसे पड़ा ।

Erangel PUBG PC और PUBG mobile का पहला और मुख्य मैप भी है । लेकिन क्या आपको पता है कि Erangel मैप का नाम कैसे पड़ा ?

PUBG के रचनाकार ब्रैंडन ग्रीन की बेटी का नाम Eran ( एरण ) है और वो अपनी बेटी को हमेशा angel कह कर बुलाते थे ।  दोनों को मिला देने से Erangel बनता है ।

Eran + angel = Erangel .

10.) Real places in PUBG : PUBG पर असली जगह

PUBG पर बहुत सारे जगह ऐसे हैं जो असली के हैं। जैसे की School , एक बहुत ही प्रसिद्ध जगह है, erangel मैप का , उसको लिया गया है, चेर्नोबिल , रूस से , चेर्नोबिल बदनाम है, नुक्लिअर पावर प्लांट ब्लास्ट में ।

Ruins लिया गया है, दागेस्तान की पहाड़ियों से, जो रूस में है । शेल्टर (shelter) एक जगह होता था, जहाँ पर नुक्लेअर हथियार रखे जाते थे, फेओ दसिआ, उक्रैन में ।

 

Yasnaya Polyana  रूस का एक जगह है, जो लियो टॉलस्टॉय का घर भी हुवा करता है ।   Yasnaya Polyana को लेखक के घर का संग्रहालय भी कहा जाता है । 

 

11.) There are 5 country version of PUBG Mobile: PUBG मोबाइल का कुल 5 वर्ज़न है ।

PUBG mobile शायद एक ऐसा मोबाइल गेम है, जिसका 5 संस्करण है। चाइनीज़, विएतनामीज़, जैपनीज़, कोरियाई, और भारतीय ।

भारतीय संस्करण का अभी तक रिलीज़ नहीं हुवा है। यह गेम अभी तक बैन है ।

 

12.Game for Peace : गेम फॉर पीस

PUBG मोबाइल को चीन में भी बैन कर दिया गया था, बहुत सारे कारणों से जैसे कि  लाल खून, चीन के लोगों का बाहरी दुनिआ से बातचीत , इत्यादि ।

इस गेम को बाद में चीन में फिर से रिलीज़ किया गया, यह गेम सिर्फ और सिर्फ चीन के लोगों के लिए ही है । इसका नाम गेम फॉर पीस रखा गया ।

 

PUBG mobile facts my YouTube Video : मेरा YouTube Video

 

निष्कर्ष :  PUBG mobile facts | PUBG मोबाइल रोचक तथ्य

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद । अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी गलती नजर आया तो ईमेल के जरिये या फॉर्म के जरिये जरूर हमे खबर करें।

अगर इसमें से कोई भी फोटो आपका है, तो आप हमे ईमेल करें हम तुरंत हटा देंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x