Home > About us

About us

Geeky Shadow : Hindi Tech Website  geekyshadow.com  में आपका स्वागत है । geekyshadow.com एक हिंदी टेक वेबसाइट है। इस ब्लॉग में  टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी रहेगी।  इस वेबसाइट में प्रोग्रामिंग से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी, जैसे की प्रोग्रामिंग टिप्स, project ideas, best programming language, और भी चीज़े रहेंगी ।

GeekyShadow एक  blog है जो  tech lover लोगो को बहुत पसंद आएगी । यहाँ पर tech की सारी जानकारी हिंदी में होगी |

इस वेबसाइट पर आपको हिंदी और अंग्रेजी में मिली हुई जानकारी मिलेगी। ज्यादा जानकारी हिंदी में ही होंगी लेकिन कुछ कुछ शब्द अंग्रेजी में होंगी। ताकि आपको समझने में आसानी हो सके। 

 


geeky shadow

मैं कौन हूँ  ?

नमस्ते, मेरा नाम रवि रौशन है । मैं एक  full stack python developer और  tech lover हूँ । मैंने python में बहुत सारे प्रोजेक्ट बनाये हैं जैसे की  School Management System, E-commerce website, YouTube downloader.

Email me : commonroom.official@gmail.com

मेरा  फेसबुक अकाउंट 

मेरा फेसबुक पेज 

 

 


 Geeky Shadow blog का लक्ष्य :

हमारे भारत में टेक वेबसाइट बहुत सारे हैं, लेकिन हिंदी में बहुत ही कम है, इसलिए हमने हिंदी टेक वेबसाइट (Hindi Tech Website) बनायीं और हिंदी में ही  tech  की जानकारी  उपलब्ध कराई जाए ताकि लोगो को हिंदी में टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मिल सके और वो लोग टेक्नोलॉजी में रूचि बना सके।

 


Geeky Shadow : किस तरह के पोस्ट आप यहाँ देखेंगे ?


प्रोजेक्ट idea  :

जब भी कभी कोई भी नया programmer  कोई भी programming language सिख के आता है, तो उसे बहुत ही ज्यादा confusion रहता है कि वो अब आगे क्या करेगा?  वो अपनी programming की जानकारी को कहा पर इस्तेमाल करेगा ? किस तरह का प्रोजेक्ट बनाएगा जो असली जिंदगी में काम आये ।

students प्रोजेक्ट तो बनाते हैं लेकिन वो सिर्फ छोटा मोटा प्रोजेक्ट ही बनाते हैं, जिसके वजह से उन्हें बाद में दिक्कत होती हैं।

इस वेबसाइट में, real world Project के बारे में जानकारी मिलेगा। कोई भी नया programmer ,  basics सिखने के बाद real life based Project बना सकता हैं ।

इस वेबसाइट में सॉफ्टवेयर या फिर वेबसाइट बनाने की coding नहीं मिलेगी लेकिन सॉफ्टवेयर बनाने का tips  और tricks देखने मिलेगा और सलाह मिलेगा बहुत सारा ।


Top websites : ( बेहतरीन वेबसाइट )

यहाँ पर आप वेबसाइट के बारे में देखेंगे, जैसे कि tech websites, educational websites, best websites for fun, websites for coders और भी बहुत सारे ।

आपको दिन भर इंटरनेट surfing करने का जरुरत नहीं हैं, यहाँ पर आपको सब मिल जाएगा ।


Movie Reviews:

यहाँ पर आपको हॉलीवुड के टेक्नोलॉजी से जुड़ी फिल्मों का review भी मिलेगा । बहुत सारी हॉलीवुड कि फिल्मे बहुत ही लाजवाब होती हैं । बहुत सारी फिल्में काफी प्रेरणादायक होती हैं । उन सारे फिल्मों का review यहाँ पर मिलेगा ।


Project Ideas ( प्रोजेक्ट आईडिया )

अगर आप प्रोग्रामिंग में   beginner हैं और आपको ये समाज में नहीं आ रहा हैं कि किस तरह का प्रोजेक्ट बनाया जाए तो आपके लिए यह वेबसाइट काफी मदद गार साबित होगी ।  यहाँ पर आपको बहुत सारी Project ideas मिल जाएंगे । अगर आप  computer science के  student हैं तो आपके लिए ये वेबसाइट बेस्ट हैं ।

सभी तरह के Project ideas आपको मिल जायेगे |


My Opinions / मेरी राय

यहाँ पर मैं अपना पर्सनल opinion शेयर करूँगा । कोई भी latest technology या फिर किसी भी चीज़ पर।

ज्यादा  Topics ,  Machine Learning, Deep Learning  और Artificial Intelligence पर होगा ।

 


आप हमे कांटेक्ट कर सकते हैं यहाँ पर क्लिक करके।

Contact Us